MP Nursing College Admission: मध्यप्रदेश में नर्स बनना अब आसान नहीं रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया और नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश की तर्ज पर राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की घोषणा की।
नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।
इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी।
केंद्र के नर्सिंग एक्ट के…— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 25, 2024
मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे होंगे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन
नर्सिंग कॉलेजों में धांधली रोकने के लिए अब इंजीनियरिंग और मेडिकल की तरह राज्य स्तरीय परीक्षा ली जाएगी। एक नियामक आयोग (regulatory commission) गठित किया जाएगा जो नर्सिंग कॉलेजों के सिलेबस से लेकर एडमिशन प्रक्रिया तक नजर रखेगा। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और नवीनीकरण का काम भी आयोग ही करेगा।
इन नई व्यवस्थाओं के अनुसार होगी परीक्षा
भारत शासन के नए नर्सिंग एक्ट के अनुरूप एक नया प्रादेशिक आयोग का गठन होगा।
नए नियमों के तहत भविष्य में नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा।
इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों की तरह, नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा होगी।