/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Three-New-Trains-मध्य-प्रदेश-को-मिलीं-तीन-नई-ट्रेन-पीएम-नरेंद्र-मोदी-ने-रीवा-में-दिखाई-हरी-झंडी.jpg)
रीवा। MP Three New Trains प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के लिए तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। पीएम मोदी ने "रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा- नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा" ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के रीवा-इतवारी-रीवा के बीच नई MP Three New Trains ट्रेन के संचालन से क्षेत्रीय विकास के साथ पर्यटन एवं आद्यौगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें-Tea in India: चाय का हिंदी नाम क्या है? जानिए कहानी और गर्मी में ठंडक दिलाने वाली चुस्की कौन-सी है?
सीधे किसानों के खातों में भेजे रुपए
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार ने करीब ढाई लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में भेजे हैं। एमपी के लगभग 90 लाख किसानों को भी साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिले हैं। इस निधि से रीवा के किसानों को भी करीब 500 करोड़ रुपए मिले हैं।
देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घर में नल से जल मिलने लगा है। आज एमपी के गांवों में करीब-करीब 60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचने लगा है। आज यहां चार लाख लोगों का उनके अपने पक्के घर में गृह प्रवेश हुआ है। इसमें भी बहुत बड़ी संख्या में लखपति दीदी बन गई हैं। मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें- Bathroom Vastu Tips: क्या आप भी रखते हैं बाथरूम में ये वस्तुएं, इस वास्तु दोष से आप जल्द हो जाएंगे कंगाल
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने रीवा में आयोजित #राष्ट्रीय_पंचायती_राज_दिवस समारोह में तीन नई ट्रेनों "रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा- नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा" ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#NaMo_in_MPpic.twitter.com/YnsLvbmKEI
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 24, 2023
गांव-गांव में ड्रोन टेक्नोलॉजी से सर्वे
पीएम ने कहा कि आज गांव-गांव में ड्रोन टेक्नोलॉजी से सर्वे हो रहा है। मैप बन रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के कानूनी दस्तावेज लोगों के हाथ में सौंपे जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश की सरकार इसमें बहुत बेहतरीन काम कर रही है।
वर्ष 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं। डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। आज पंचायत स्तर पर योजनाएं बनाने से लेकर उन्हें लागू करने तक में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।
गांवों को विकसित करना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक, आर्थिक एवं पंचायती व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है। इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।
आज यहां ई-ग्राम स्वराज और ई-ग्राम पोर्टल को मिलाकर जो नई व्यवस्था लॉन्च की गई है, उससे आपका काम और आसान होने वाला है। आज मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी हुआ।
यह भी पढ़ें- Temperature vs Age: टेंपरेचर का उम्र से सीधा कनेक्शन! एक शोध में हुआ खुलासा
सीएम ने कहा मने की बात सुनें
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड आने वाला है। 'मन की बात' हमें प्रेरणा देती है। प्रदेश में सभी 53,000 गांवों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों, 66 हजार पोलिंग बूथ और सभी वार्डों में 'मन की बात' सुनने का इंतजाम किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में 60 हजार किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश देश, धरती, वन्य प्राणी, कीट-पतंगों को बचाने का है। आइए, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। इस दौरान मप्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि उत्पादन समेत विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी पीएम ने किया।
रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन टाइम टेबल MP Three New Trains
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी के बाद यह ट्रेन साप्ताह ने चार दिन चलेगी। ट्रेन के शेड्यूल की मुताबिक यह ट्रेन रीवा से 17.20 पर चलेगी जो 8.40 इतवारी पहुंचेगी। इसके साथ ही यह ट्रेन MP Three New Trains इतवारी से शाम 17.30 पर निकलेगी जो रीवा 8.20 पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar SCG Gate: क्रिकेट के भगवान को मिला ट्रिब्यूट, SCG गेट का किया अनावरण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें