भोपाल: राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए आाईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक यहां सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
बता दें कि, भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पहले से ही कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। लोगों को वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं।
वैक्सीन ट्रायल को लेकर भोपाल के संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत ने जीएमसी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां के परिसर में नव निर्मित लाइब्रेरी भवन को वैक्सीन के ट्रायल का केंद्र बनाया गया है। सेंटर की व्यवस्थाओं का एक वीडियो भी आईसीएमआर को भेजा जाएगा।
जरूर पढ़ें: Corona in MP: मप्र में 24 घंटे में मिले 1514 नए मरीज, कुल मामले 2 लाख 4 हजार के पार
कियावत ने बताया, बायोटेक द्वारा प्रायोजित इस वैक्सीन ट्रायल के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति दे दी गई है। बायोटेक के प्रतिनिधि द्वारा बताई गई व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। कभी भी ट्रायल शुरू किया जा सकता है। वैक्सीन ट्रायल सेंटर में विजिटर रूम, पंजीयन, परीक्षण, काउंसिल, वैक्सीन स्टोर, वेक्सिनेशन रूम, रिकॉर्ड रूम अलग-अलग बनाये गए है।
MP में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख चार हजार के पार
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख चार हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मृतकों की संख्या 3250 हो गई है। इनमें से एक लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 14 हजार 974 सक्रिय मामले हैं।