/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-France-agreement-MoU.webp)
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौता।
- कलाकारों और शिल्पकारों को मिलेगा वैश्विक मंच और पहचान।
- MP की संस्कृति को मिलेगा वैश्विक मंच, फ्रांस के साथ एमओयू।
MP French MoU: मध्य प्रदेश और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक और पर्यटन सहयोग को मजबूती देने के लिए एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौता भोपाल में मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व’ पर संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भारत में फ्रांस के राजदूत, राज्य के प्रमुख सचिव और अलायंस फ्रांसेज के अध्यक्ष ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस करार से राज्य के कलाकारों, छात्रों और पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक पहचान मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री निवास में हुआ ऐतिहासिक करार
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास 'समत्व' में मध्य प्रदेश सरकार, फ्रांस सरकार और अलायंस फ्रांसेज के बीच ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू सांस्कृतिक और पर्यटन सहयोग को नई दिशा देगा और अगले तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा। इससे मध्य प्रदेश भारत-फ्रांस सांस्कृतिक संबंधों का प्रमुख केंद्र बनेगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच कला, शिक्षा, पर्यटन और सांस्कृतिक आयोजनों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Friday, June 13, 2025/L-Bhopal130625114445.jpg)
त्रिपक्षीय समझौते से खुले नए द्वार
फ्रांस, मध्यप्रदेश सरकार और अलायंस फ्रांसेज़ के बीच हुए इस त्रिपक्षीय समझौते का उद्देश्य सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग को सशक्त बनाना है। यह एमओयू अगले तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यह एमपी को भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक एवं पर्यटन सहयोग का नया केंद्र बनाएगा। इस ऐतिहासिक एमओयू पर भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला और अलायंस फ्रांसेज डी भोपाल के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने हस्ताक्षर किए।
/bansal-news/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Friday, June 13, 2025/L-Bhopal130625114524.jpg)
सीएम मोहन यादव ने जताई प्रसन्नता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-फ्रांस के संबंधों में नई ऊर्जा आई है। मध्य प्रदेश अब इस सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। प्रदेश फ्रांस के साथ सांस्कृतिक संबंधों के साथ व्यापारिक संबंधों के लिए भी तत्पर है। उन्होंने अपनी आगामी फ्रांस यात्रा का जिक्र करते हुए व्यापार, उद्योग और कला में सहयोग के नए रास्ते खोलने की बात कही। उनकी आगामी माह फ्रांस यात्रा प्रस्तावित है।
कलाकारों को मिलेगा वैश्विक मंच
यह समझौता ज्ञापन मध्य प्रदेश को न केवल देश की सांस्कृतिक राजधानी बल्कि एक प्रगतिशील, वैश्विक पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की हमारी दूरदृष्टि को साकार करता है। प्रदेश के कलाकारों को वैश्विक मंच मिलेगा और फ्रांस और यूरोप से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Friday, June 13, 2025/L-Bhopal130625114355.jpg)
फ्रांस के राजदूत ने साझेदारी को बताया महत्वपूर्ण
भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ ने इस साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए हुए कहा, "हमें मध्य प्रदेश सरकार के साथ इस महत्वपूर्ण सहयोग को स्थापित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। फ्रांस मुख्य रूप से पर्यटन, सुरक्षा, पर्यावरण और शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य करता है। यह एमओयू दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा, जिससे कला, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।"
ये खबर भी पढ़ें... अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक्शन में भोपाल प्रशासन, एयरपोर्ट के 10 KM में 22 मैरिज गार्डन को थमाया नोटिस
सांस्कृतिक कैलेंडर और प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस एमओयू के अंतर्गत प्रमुख रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन किया जाएगा, जिसमें कला उत्सव, संगीत, नृत्य, प्रदर्शनियां, फिल्म स्क्रीनिंग, खानपान और संस्कृति से जुड़े अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। प्रतिवर्ष एक समर्पित इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की पर्यटन प्रचार सामग्री का फ्रेंच भाषा में अनुवाद किया जाएगा और फ्रांसीसी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। पर्यटन क्षेत्र के अधिकारियों और गाइड्स को फ्रेंच भाषा एवं संस्कृति का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Friday, June 13, 2025/L-Bhopal130625114420.jpg)
वैश्विक मंच पर एमपी की पहचान
इस करार प्रदेश की सांस्कृतिक रणनीति को बल देगा और स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, छात्रों तथा सांस्कृतिक संगठनों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा, जिससे मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र कुमार सिंह, फ्रांस के कौंसुल जनरल जीन-मार्क सेरे-शार्ले, फ्रांसीसी दूतावास के राजनीतिक परामर्शदाता शाद जॉयनाल आबेदीन और अलायंस फ्रांसेज के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SNwnwsYt-Bhopal-Aishbagh-ROB-Controversy-300x187.webp)
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें