Advertisment

भोपाल: आज सनी देओल करेंगे मप्र के पहले 'ड्राइव-इन सिनेमा' का शुभारंभ, अब कार में बैठकर देख सकेंगे बड़े पर्दे पर फिल्म

भोपाल: आज सनी देओल करेंगे मप्र के पहले 'ड्राइव-इन सिनेमा' का शुभारंभ, अब कार में बैठकर देख सकेंगे बड़े पर्दे पर फिल्मMadhya Pradesh first open air theater to start from today in Bhopal Sunny Deol will launch drive in cinema

author-image
Sonu Singh
भोपाल: आज सनी देओल करेंगे मप्र के पहले 'ड्राइव-इन सिनेमा' का शुभारंभ, अब कार में बैठकर देख सकेंगे बड़े पर्दे पर फिल्म

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब लोग कार में बैठकर भी बड़े पर्दे पर फिल्म देश सकेंगे। आज फिल्म अभिनेता और बीजेपी के गुरदासपुर सांसद सनी देओल (Sunny Deol) भोपाल में प्रदेश के पहले ओपन एयर थियेटर (Madhya Pradesh open air theater)  'ड्राइव-इन सिनेमा' (drive in cinema) का शुभारंभ करेंगे। राज्य पर्यटन निगम के होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में शुक्रवार शाम 6 बजे इसकी शुरुआत होगी।

Advertisment

ओपर एयर थियेटर देशभक्ति फिल्म उरी 'द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सांरग, फिल्‍म निर्देशक राजकुमार संतोषी शामिल होंगे।

मप्र राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्‍वनाथन ने बताया, लेक व्यू रेसीडेंसी के परिसर में बने मुक्‍ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फिल्‍म देख सकेंगे। होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में इसे तैयार किया गया है। इस ड्राइव-इन सिनेमा में विशेष स्‍क्रीन, हाईटेक साउंड लगाए गए हैं। ओपन एयर थियेटर में हर दिम शाम 6 से रात 12.30 बजे के बीच दो शो दिखाए जाएंगे।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal drive in cinema in Bhopal drive in cinema launch open air theater Sunny Deol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें