Advertisment

PM Mitra Park: धार में 2050 करोड़ से बनेगा पीएम मित्र पार्क, बढ़ेगा निवेश, मिलेगा रोजगार, फर्स्ट फेज के लिए हुए टेंडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ी सौगात दी है। धार में 2050 करोड़ रुपए की लागत से पीएम मित्र पार्क विकसित किया जा रहा है।

author-image
Vikram Jain
PM Mitra Park: धार में 2050 करोड़ से बनेगा पीएम मित्र पार्क, बढ़ेगा निवेश, मिलेगा रोजगार, फर्स्ट फेज के लिए हुए टेंडर

हाइलाइट्स

  • धार में 2050 करोड़ की लागत से बनेगा पीएम मित्र पार्क।
  • 773 करोड़ के टेंडर जारी, सीएम ने जताया आभार।
  • सीएम बोले-एमपी में कपड़ा उद्योग को मिलेगा बूस्ट।
Advertisment

MP Dhar PM Mitra Park: मध्य प्रदेश के धार जिले को जल्द ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री (MP Textile Industry) का ग्लोबल हब बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद अब धार में पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park) बनाया जा रहा है। यह पार्क 2177 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही धार जिले के पीएम मित्र पार्क के पहले चरण में निर्माण कार्यों के लिए 773 करोड़ रुपए के टेंडर जारी हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सौगात के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है।

टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगा बूस्ट

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल सेक्टर में नई पहचान देगा। यह पार्क कपास से लेकर फैशन और निर्यात तक की पूरी प्रक्रिया को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा। इससे राज्य के कपड़ा उद्योग को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि एमपी को टेक्सटाइल सेक्टर को नई उड़ान मिलेगी और धार टेक्सटाइल इंडस्ट्री का ग्लोबल हब बनेगा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1940284463721980131

धार में बनेगा पीएम मित्र पार्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर एमपी को बड़ी सौगात दी है। धार जिले में 2158 एकड़ भूमि पर लगभग 2050 करोड़ रुपए की लागत से पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा। पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल सेक्टर को देगा नई दिशा। रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

Advertisment

उन्होंने बताया कि पार्क के पहले चरण के अधोसंरचना कार्यों के लिए 773 रुपए करोड़ के टेंडर 30 जून 2025 को जारी कर दिए गए हैं। यह पार्क न केवल धार को टेक्सटाइल इंडस्ट्री का प्रमुख केंद्र बनाएगा, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई गति और वैश्विक पहचान दिलाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास और टेक्सटाइल क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत बताया।

टेक्सटाइल पार्क से रोजगार के नए अवसर

धार जिले के बदनावर के पास भैंसोला में विकसित होने वाला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क 2177 एकड़ भूमि पर फैला होगा। इसकी कुल लागत 2050 करोड़ रुपए तय की गई है। इस टेक्सटाइल पार्क से करीब 2 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। अब तक 19 कंपनियों ने 6000 करोड़ रुपए तक निवेश की इच्छा जताई है। पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल सेक्टर को देगा नई दिशा। रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...MP की 1 करोड़ 30 लाख लाड़ली बहनों को मिलेगा आवास, CM बोले- झुग्गी मुक्त भोपाल के लिए प्लान करें अफसर

Advertisment

फार्म टू फॉरेन: पीएम का 5-F विजन

यह पार्क पीएम मोदी के 5F विजन Farm to Fibre, Fibre to Factory, Factory to Fashion, Fashion to Foreign ((फार्म टू, फाइबर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को मूर्त रूप देगा। इसमें कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई और परिधान निर्माण जैसी सभी सुविधाएं होंगी। पीएम मित्र पार्क वस्त्र उद्योग की एकीकृत मूल्य श्रृंखला बनाने का अवसर प्रदान करेगा।

बता दें कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देशभर के सात राज्यों में पीएम मित्रा पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है। इनमें मध्यप्रदेश का भी चयन हुआ है, जहां एक ही स्थान पर कपास से धागा, धागे से कपड़ा, और फिर तैयार वस्त्रों का निर्माण, बिक्री और निर्यात तक की पूरी प्रक्रिया संचालित होगी। इस पार्क की रूपरेखा (ले-आउट) बांग्लादेश और इथियोपिया की कपड़ा इकाइयों के मॉडल और सुझावों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

केंद्र और राज्य की संयुक्त भागीदारी

PM MITRA पार्क के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। इसके संचालन के लिए SPV (Special Purpose Vehicle) बनाया गया है, जिसमें राज्य की 51% और केंद्र की 49% हिस्सेदारी होगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Transfer list: एमपी में 114 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किए आदेश, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

MP Police Transfer list: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 3 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों के थोकबंद तबादलों की सूची जारी की है। इस सूची में 114 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के हैं और इन्हें अलग- अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

PM Modi MP news CM Mohan Yadav PM Mitra Park MP Dhar PM Mitra Park Dhar Textile Park MP Textile Industry MP Employment PM Modi 5F Vision Textile Manufacturing Fabric to Fashion Dhar Textile Project PM Mitra Park first phase Tenders
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें