/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/madhya-pradesh-dewas-thief-unique-message-viral-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- देवास में हॉस्टल में चोरी, चोर ने लिखा अनोखा संदेश।
- उदयनगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल में चोरी का मामला।
- मैसेज पढ़कर लोग हैरान, लिखा-2028 में फिर मिलूंगा।
Madhya Pradesh Dewas Hostel Thief Unique Message: मध्य प्रदेश के देवास से चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चोर ने हॉस्टल पर धावा बोला और करीब 40 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन इस चोरी करने के बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। चोर जाते-जाते दीवार पर एक अनोखा संदेश लिख कर चला गया, जिसमें उसने सबको राम-राम करते हुए 2028 में फिर आने की बात लिखी। चोरी की इस अजीबोगरीब घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। चोर के इस मैसेज को पढ़कर पुलिस भी हैरान है। चोरी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हॉस्टल में अनोखी चोरी, चोर ने लिखा संदेश
चोरी का यह अजीबो गरीब मामला देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां सामुदायिक कल्याण केंद्र के हॉस्टल से अजीब चोरी की वारदात सामने आई। जब हॉस्टल के छात्र और स्टाफ के लोग सो रहे थे, तभी हॉस्टल में घुसकर शातिर चोर ने गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, पीतल के बर्तन, मोबाइल सहित करीब 40 हजार रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी करने के बाद चोर ने जो किया, उसने सबको चौंका दिया। चोरी के बाद उसने दीवार पर अनोखा स्लोगन लिखा, जिसमें उसने सभी से राम-राम करते हुए अगली बार कब आएगा यह बता दिया, चोर ने अपने मैसेज में अगली बार आने की डेट तो नहीं लिखी लेकिन 2028 में फिर आने की बातों का जिक्र किया। अब चोर का अनोखा मैसेज को लेकर चर्चा जोरों पर है। चोर की इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dewas-hostel-theft-300x200.webp)
जाते-जाते दीवार पर लिखा- 2028 में फिर मिलूंगा
चोरी के बाद सुबह जब स्टाफ की नजर हॉस्टल की दीवार पर पड़ी तो सब हैरान रह गए। वहां बड़े- बड़े अक्षर में लिखा था-
"मैं चोर... सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा।"
इस अजीब संदेश को पढ़कर हॉस्टल के कर्मचारी और छात्र हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को चोरी होने की सूचना दी गई। पुलिस जब हॉस्टल पर पहुंची तो वह भी चोर का स्लोगन देखकर चौंक गई। अधिकारी हैरान है कि आखिर चोर ने ऐसा क्यों लिखा और ऐसा लिखने के पीछे उसका मकसद क्या है।
पुलिस भी हैरान, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
इधर, घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल अधीक्षक दशरथ मुकाती ने उदयनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
ये खबर भी पढ़ें...MP में पेंशनर्स ने मांगा लंबित DR: मुख्य सचिव से तत्काल हस्तक्षेप की मांग, जनवरी 2025 से नहीं दी गई है महंगाई राहत
सोशल मीडिया पर चोर का मैजेस वायरल
हॉस्टल की दीवार पर बड़े-बड़े अक्षर में लिखा गया चोर का अनोखा मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चोर का यह अनोखा अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे मजाक के तौर पर भी देख रहे हैं, लेकिन पुलिस इसे गंभीर अपराध मानकर जांच में जुटी है। लोगों का कहना है कि चोर का यह मैसेज कहीं अगली बड़ी वारदात का इशारा न हो। फिलहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें