/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Damoh-Road-Accident.webp)
Damoh Road Accident
Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया है। दमोह में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस ऑटो में 10 लोग सवार थे। टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो लोगों को निकाला और इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं घटना में 7 लोगों की दबने से मौत की खबर सामने आई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838531693872877809
क्या है पूरी घटना
दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब समन्ना गांव के पास ट्रक और सवारी ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक ऑटो में सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot-2024-09-24-160541-300x177.png)
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने घायलों के त्वरित इलाज के लिए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है ताकि एंबुलेंस के रास्ते में कोई बाधा न आए और घायलों को समय पर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा सके।
साथ ही, एंबुलेंस के साथ पायलट और फॉलो वाहन भी भेजे जा रहे हैं। घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है, जिनका तुरंत इलाज शुरू कराने के लिए उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot-2024-09-24-160504-300x191.png)
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर कैरी करें शानदार लुक: ये गढ़वाल साड़ियाँ आपके लुक को और भी करेंगी एन्हांस, देखें डिज़ाइन्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें