Senior National Mens Hockey: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम के साथ खेला हो गया। एमपी टीम ने आज यानी गुरुवार को अपने अंतिम लीग मैच में आंध्रप्रदेश को 17-0 गोल से रौंद दिया, बावजूद इसके टूर्नामेंट से बाहर हो गई। तमिलनाडु टीम को पूल टॉप करने के लिए प्रतिद्वंद्वि टीम पर 40 गोल करने का टारगेट मिला था। जिसे मेजबान टीम ने अंडमान निकोबार पर 43 गोल दागकर हासिल कर लिया। यह सब हुआ है चेन्नई में चल 14वीं राष्ट्रीय सीनियर मेंस हॉकी चैंपियनशिप में।
इससे पहले पूल सी में एमपी ने आंध्रप्रदेश को 17-0 से परास्त किया और सोच था अब तो पूल में टॉप पर रहेंगे पर यह नहीं हो पाया। इसके बाद तमिलनाडु ने अंडमान निकोबार को 43 गोल से रौंद दिया। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के चौथे दिन, गुरुवार (7 नवंबर) को हॉकी एमपी ने आंध्रप्रदेश को 17-0 से रौंद दिया। इस जीत के साथ एमपी के पूल में टॉप पर रहने की पूरी संभावना बन गई थी, लेकिन इसके बाद हुए तमिलनाडु मैच ने एमपी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
नेगी बोले- हॉकी इंडिया के रूल्स में बदलाव होना चाहिए
भारतीय टीम के पूर्व गोलकीपर और एमपी टीम के कोच मीर रंजन नेगी ने कहा कि टूर्नामेंट जोनल स्तर पर होना चाहिए। हमने बढ़िया टीम बनाई थी। इस रवैए से टीम और खिलाड़ी हतोत्साहित होंगे। हॉकी इंडिया को रूल्स में बदलाव करना चाहिए। इतना अच्छा खेलने के बाद एमपी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। लम्बे समय बाद एमपी टीम के साथ जुड़ा हूं। हमें टीम से बड़ी उम्मीदें थीं। चक दे इंडिया फिल्म में भूमिका निभाने वाले नेगी ने मेजबान तमिलनाडु टीम का नाम लिए बिना कहा कि लोकल टीम ने जो किया है या हुआ, उसे हॉकी इंडिया को देखना चाहिए।
एमपी टीम के चयन को लेकर युवाओं में था आक्रोश
एमपी टीम के सिलेक्शन में हॉकी में अपना करियर देख रहे युवाओं को टीम में चुनने के बजाय बहारी खिलाड़ियों को टीम में सिलेक्ट किया गया। हॉकी एमपी के एक रवैए से सबसे ज्यादा उन खिलाड़ियों में आक्रोश था, जिन्होंने स्टेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके उन्हें टीम में नहीं चुना गया। टीम चयन में मनमानी और भेदभाव की खबरें भी खूब आईं। टीम के चयन को लेकर युवा प्लेयर्स में बेहद हताेत्साहित थे।
ये भी पढ़ें: देश के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द: CBSE का बड़ा एक्शन, चेक करें लिस्ट में कहीं आपके बच्चे का स्कूल तो नहीं
एमपी सीनियर मेंस हॉकी टीम
संजय बी, शाकिर हुसैन, सौरभ पसीने, सुशील धनवार, मोहित पाठक, संजय टोप्पो, स्वप्निल कवाडकर, लव कुमार कन्नोजिया, सुंदरम सिंह राजावत, अक्षय दुबे, यूसूफ अफ्फान, अर्जुन शर्मा, निजामुद्दीन, अरमान कुरैशी, श्रीयश धुपे, मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद उमर, वैभव खुशलानी। कोच- मीर रंजन नेगी, मैनेजर- मोम्मद इमरान।
ये भी पढ़ें: स्कूल में शर्ट उतारकर सो रहे टीचर का वीडियो वायरल: बीईओ ने दिए जांच के आदेश, टीचर ने दी सफाई मेरी तबीयत खराब थी