हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश कांग्रेस को फिर बड़ा झटका
-
दतिया के 100 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल
-
सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष भी शामिल
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में शिवपुरी कांग्रेस को आज फिर एक ओर बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि 3 बार विधायक रहे हरीबल्लभ शुक्ला ने आज बीजेपी ज्वॉइन कर ली।
भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में CM मोहन यादव ने उनको सदस्यता दिलाई। पूर्व विधायक शुक्ला के साथ उनके बेटे आलोक शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
आलोक शुक्ला वतर्मान में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे। इसके साथ ही दतिया के 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।
MP कांग्रेस को फिर बड़ा झटका: दतिया के 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का हाथ, ये नेता भी शामिल@DrMohanYadav51 @drnarottammisra #MPNews #MadhyaPradesh #MPCONGRESS #Datia
#BJP4India #mpbjpपूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/0SjWvpk0lk pic.twitter.com/lM6c4h13Cd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 20, 2024
बता दें कि पिता के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव को 4 लाख वोटों से जीता था।
वहीं जब सिंधिया ने 2004 में जब अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उस वक्त सिंधिया हरीबल्लभ शुक्ला से महज 86 हजार वोटों से जीत सके थे।
यह चुनाव हरीबल्लभ शुक्ला ने बीजेपी की तरफ से लड़ा था। वहीँ हरीबल्लभ शुक्ला 2 बार कांग्रेस और एक बार समानता दल से विधायक रह चुके हैं।
ये नेता भी हुए शामिल
इसके साथ ही कमल सिंह रघुवंशी, आलोक शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। सभी कार्यकर्ताओं को CM मोहन ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई है। ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: BHEL Recruitment 2024: भेल में सरकारी नौकरी का मौका, मिलेगी एक लाख से ज्यादा सैलरी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई