भोपाल। MP Congress. विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस (MP Congress) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कमान संभालने के बाद कांग्रेस (MP Congress) इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है।
हाल ही में हुई थी बैठक
आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल और दिल्ली में कांग्रेस (MP Congress) की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एमपी कांग्रेस (MP Congress) और आलाकमान के बड़े लीडर्स शामिल हुए थे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले की रणनीति पर चर्चा की
गई थी। इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी सीनियर लीडर्स के बीच बातचीत हुई थी।
लोकसभा के लिए थ्री लेयर सर्वे
लोकसभा चुनाव के लिए एक्टिव हुई कांग्रेस (MP Congress) अब विधानसभा की रणनीति ही इस चुनाव में भी अपनाएगी। इस चुनाव में भी कांग्रेस थ्री लेयर सर्वे यानी तीन स्तरों पर प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे कराएगी। जिस उम्मीदवार का सर्वे में नाम आएगा, उसी उम्मीदवार को पार्टी टिकट देगी।
31 जनवरी तक देनी है रिपोर्ट
इस थ्री लेयर सर्वे में पहला सर्वे आलाकमान की तरफ से होगा, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कराएगी। दूसरा सर्वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP Congress) कराएगी वहीं तीसरा और आखिरी सर्वे करने की जिम्मेदारी लोकसभा समन्वयकों की होगी। 31 जनवरी तक सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट देनी होगी।
ऐसे फाइनल होगा नाम
इस सर्वे के बाद जिस भी उम्मीदवार का नाम सामने आएगा उसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष समेत बाकी नेताओं से चर्चा की जाएगी। इन सभी नेताओं से चर्चा कर एक नाम पर सहमित बनाई जाएगी और प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
PM-JANMAN: PM करेंगे जन मन योजना का शुभारंभ, देश के सौ जिलों से एक लाख लाभार्थी होंगे शामिल
Wall-Writing Campaign: भाजपा ने किया दीवार लेखन अभियान का आगाज, Delhi में JP Nadda करेंगे शुभारंभ
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन, इंफाल के सेकमई से शुरू