Advertisment

MP कांग्रेस में हार की समीक्षा: BJP से सबक लेने की सीख, शेरा ने सुनाई खरी-खोटी

भोपाल। MP Congress Review Meeting: बैठक में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने फेस-टू-फेस बात की और चुनाव में हुई करारी हार को लेकर महामंथन किया है।

author-image
Bansal News
MP कांग्रेस में हार की समीक्षा: BJP से सबक लेने की सीख, शेरा ने सुनाई खरी-खोटी

भोपाल। MP Congress Review Meeting: मध्‍य पदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करारी हार के बाद बाद अपनी सभी उम्मीदवरों को भोपाल बुलकार समीक्षा बैठक ली।

Advertisment

बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं ने फेस-टू-फेस बात की और चुनाव में हुई करारी हार को लेकर महामंथन किया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मुझे कुछ विधायकों ने बताया कि उन्हें अपने गांव में 50 ही वोट मिले। यह कैसे हो सकता है? एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था।'

इधर, प्रत्याशियों ने पदाधिकारी, संगठन और भीतरघात को लेकर कई सवाल उठाए, इसी के साथ उन्‍होने सर्वे को लेकर भी सवाल खड़े किए और चुनाव में पीसीसी से मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

Advertisment

इछावर से प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल ने कहा कि हम माहौल में आगे थे, पर परिणामों में पीछे रह गए। बीजेपी हमारे 15 से 20 प्रतिशत वोटों पर मैनेजमेंट कर लेती है।

शेरा भैया ने कही ‘दो टूक’

कांग्रसे की बैठक में(MP Congress Review Meeting) बुरहानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह(शेरा भैया) ने दो टूक देते हुए कहा, ‘’ पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को पहली फुर्सत में हटाया जाए। फिर चाहे कोई भी किसी का कितना भी करीबी क्यों न हो।‘’ इसके साथ ही उन्‍होने टिकट वितरण को लेकर भी विरोध जताया है।

publive-image

कमलनाथ ने मांगी रिपोर्ट

समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने 15 दिन के अंदर सभी उम्मीदवारों से विधानसभावार रिपोर्ट की मांग करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने की बात कही है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हो पाई।

Advertisment

बीजेपी से सीख लेने की कही बात

बैठक में एक प्रत्याशी ने कहा, ‘’अब हम सबको एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बड़ना होगा और एक दूसरे के क्षेत्र में मिलकर काम करने के साथ बीजेपी और आरएसएस के मैनेजमेंट को समझाने की जरूरत है।

इसके अलावा एक उम्‍मीदवारी में पार्टी को सुझाव देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तरीखों से करीब 40 दिन पहले प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएं, जिससे प्रचार और मैनेजमेंट को अधिक मजबूत किया जा सके।

ये दिग्गज रहे नदारद, इन्होंने साधा मौन

कांग्रेस की समीक्षा बैठक(MP Congress Review Meeting) के पहले जानकारी थी कि मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे, लेकिन सुरजेवाला इस बैठक में मौजूद नहीं रहे।

Advertisment

publive-image

इसी के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बैठक में मौन बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस की हार को लेकर कोई बात नहीं कही।

कमलनाथ दिल्‍ली रवाना

समीक्षा बैठक(MP Congress Review Meeting) बाद कमलनाथ आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्‍होने कहा, ‘’ हम तीन दिन बाद लौटकर आएंगे और जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

दिल्ली में वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार की रिपोर्ट पेश करेंगे।

ये  भी पढ़ें:

Bansal Hospital Vacancy: बंसल हॉस्पिटल भोपाल में निकली बंपर वैकेंसी,आज ही करें आवेदन

IBA Junior World Boxing Championships: पायल, निशा और आकांक्षा ने जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Christmas Party Cake Recipe 2023: पार्टी के लिए बनाएं ख़ास “क्रिसमस थीम केक”, यह है आसान रेसिपी

Christmas Outfit Ideas 2023: क्रिसमस पार्टी के लिए ड्रेस लेने में हैं कंफ्यूज, ट्राई करें ये ड्रेसेस

Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी, आलाकमान ने नाम लगाई मुहर

mp politics kamal nath madhya pradesh congress Kamalnath leaves for Delhi Madhya Pradesh Congress Review meeting MP Congress Review meeting in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें