मुरैना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj announcement for govt job) ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, एमपी में जल्द ही सरकारी नौकरियों (MP govt job) के लिए भर्तियां शुरू होंगी। जिसके तहत एमपी के युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।
सरकारी नौकरी के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती
दरअसल बीजेपी ने आज से चंबल अंचल में चुनावी बिगुल बजा दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान उप-चुनाव (madhya pradesh By-election) को लेकर चार दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे हैं। यहां वे पहले से तय कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने दिमनी विधानसभा में करोड़ों रुपए की सौगात दी। इसके बाद वह मुरैना पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा एलान किया।
कांग्रेस को घेरा
अपने संबोधन में एक तरफ उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आड़े हाथों लेते नजर आएं। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) भी मौजूद रहें।