हाइलाइट्स
-
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की शादी
-
शादी का गवाह बनेगा तीर्थ राज पुष्कर
-
डेजर्ट बाइक पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
CM Mohan Yadav Son Marriage: मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी शनिवार को पुष्कर में एक सादे समारोह में की जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1761324870116278484?s=20
शादी में उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा कुछ बीजेपी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। यादव ने शादी के बाद किसी भी समारोह का आयोजन नहीं किया है।
सीएम का पद संभालने के बाद यादव ने अपने बेटे की शादी एक सादे समारोह में मनाने का फैसला किया। प्रारंभ में, उन्होंने समारोह को उज्जैन में आयोजित करने का निर्णय लिया, लेकिन क्योंकि वे इस कार्यक्रम को सरल रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसे पुष्कर में रखा है।
आज शादी में सीएम भजनलाल भी होंगे शामिल
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शनिवार को शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं और वीआईपीज के शादी समारोह में शामिल होने की संभावना है।
शादी के फंक्शंस और वीआईपीज की मौजूदगी को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट और सहदेव बाग में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुष्करा रिसॉर्ट के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है। रिसॉर्ट के बाहर राजस्थान पुलिस, अंदर मध्यप्रदेश पुलिस और उसके बाद सीएम मोहन यादव की सिक्योरिटी तैनात है।
हरदा जिले के किसान के बेटी के साथ शादी
यादव के बेटे की शादी हरदा जिले के किसान सतीश यादव की बेटी से हो रही है। उसके दो बेटे और एक बेटी है, जिनकी शादी दो साल पहले हुई थी।
कौन हैं शालिनी यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने बेटे वैभव की शादी हरदा के एक किसान परिवार की बेटी से कर रहे हैं। हरदा की रहने वालीं शालिनी यादव के पिता का नाम सतीश यादव है, जो कि पेशे से एक किसान हैं। शालिनी यादव ग्रेजुएट हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई इंदौर और उज्जैन से की है।
बात करें वैभव यादव की तो वो पिता की तरह ही बीजेपी से जुड़े हैं। वैभव बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं। इससे पहले वह एबीवीपी में सहमंत्री भी रह चुके हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना पुष्कर
एक लंबे समय से पुष्कर राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बन गया है। इसी के चलते कई राजनेता, अभिनेता, आईपीएस, आईएएस समेत जानी-मानी हस्तियां पुष्कर में आकर शादी सहित अन्य फंक्शन करते हैं ।
आज और कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी का समारोह यहां होगा । जिसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।