/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/10QuWbTi-Fatigue-and-weakness-1.webp)
Vocal for local: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल (Local for Vocal) का संदेश दिया है। उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और फुटपाथ से दिए खरीदे। दरअसल सीएम मोहन यादव भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली थी। साथ ही "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन ने लौटते समय अपना काफिला रुकवाकर दिए खरीदे और दुकानदार के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह पहल शुरू की है। उन्होंने आम जनता से भी लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) को बढ़ावा देने की अपील की।
फुटपाथ विक्रेताओं ने सीएम को दिया धन्यवाद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Or1EcbDS-Fatigue-and-weakness.webp)
सीएम डॉ. मोहन यादव टीटी नगर स्टेडियम के पास दीये की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और मिट्टी के कारीगर से दीये खरीदे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और दुकानदारों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। फुटपाथ विक्रेताओं ने सीएम को उन्हें बाजार में फुटपाथ पर बिक्रि करने की छूट देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- Ayushman Card: आज से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
वोकल फॉर लोकल का संदेश
https://twitter.com/AHindinews/status/1851124181993472339
सीएम मोहन ने कहा कि दिवाली पर छोटे-छोटे रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे दुकानदार अपनी आजीविका कमाने के लिए अलग-अलग तरीके से सामान बेचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि आज से देवउठनी ग्यारस तक फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचने वालों से किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। हमें वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देना है।
चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें- मंत्री धर्मेन्द्र लोधी
इधर मप्र के सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने चीनी सामान के बहिष्कार करने की लोगों से अपील की और स्वदेशी सामान खरीदने को कहा, साथ ही मिट्टी के दीयों का प्रयोग करने को कहा और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशीकरण की अवधारणा को साकार करें। मंत्री ने राज्यवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें- क्या लेडी IPS ने पैसे लेते पूर्व CM Uma Bharti को किया था अरेस्ट, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें