Advertisment

MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज मंत्रिमंडल के 6 मंत्रियों को ही मिली जगह

MP Cabinet Expansion: MP में आज मोहन यादव कैबिनेट का पहला विस्तार किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

author-image
Bansal News
MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज मंत्रिमंडल के 6 मंत्रियों को ही मिली जगह

भोपाल। MP Cabinet Expansion: MP में आज मोहन यादव कैबिनेट का पहला विस्तार किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में 18 विधायकों ने कैबिनेट और 10 विधायकों ने राज्य मंत्री के में शपथ ली। इन में सबसे अधिक ओबीसी वर्ग के 11, सामान्य वर्ग के 7, एससी वर्ग के 6 और एसटी वर्ग के 4 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

Advertisment

इन्‍होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, चेतन कश्यप, करण सिंह वर्मा, संपत्तिया उईके, उदयप्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रद्युमन सिंह तोमर, एदल सिंह कंसाना. विजय शाह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान और नारायण सिंह कुशवाहा ने  कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

संबंधित खबर- MP Cabinet Expansion: मोहन यादव कैबिनेट का पहला विस्तार, जानिए सरकार में कौन-कहां से मंत्री

इन्‍होंने ली राज्यमंत्री पद की शपथ

राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल और दिलीप अहिरवार ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

Advertisment

इन्होंने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पद की शपथ

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, सारंगपुर, लखन पटेल- पथरिया और नारायण पवार ने राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) की शपथ ली है।

शिवराज कैबिनेट के 6 मंत्रियों को मिली जगह

शिवराज कैबिनेट मे मंत्री रहे 19 विधायक चुनाव जीतकर आए। इनमें से कुल 6 विधायकों को ही मोहन सरकार के नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। शिवराज सरकार में कुल 33 मंत्री थे। 31 मंत्री चुनावी मैदान में थे। 12 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा।

सिंधिया समर्थक 3 विधायक मंत्री बने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 3 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इनमें गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम शामिल है। इनके अलावा शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे बृजेन्द्र सिंह यादव और प्रभुराम चौधरी को मंत्रिमंडल( MP Cabinet Expansion) में जगह नहीं मिली है।

Advertisment

संबंधित खबर- MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, जानें मंत्रिमंडल में किस क्षेत्र और जाति का दबदबा?   

पहली बार चुनाव जीतकर आए ये 6 विधाकय बने मंत्री

मोहन कैबिनेट में प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह पहली बार विधायक बने और मंत्री बन गए। राकेश सिंह जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे, वे जबलपुर पश्चिम से पहली बार विधायक बने। वहीं प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से विधाकय बने, वे दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे।

तस्‍वीरों मेंं देखें शपथ ग्रहण समारोह

[caption id="attachment_286906" align="alignnone" width="859"]publive-imageनरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार [/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_286907" align="alignnone" width="859"]publive-imageनारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। [/caption]

[caption id="attachment_286908" align="alignnone" width="859"]publive-imageविजय शाह, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, एदल सिंह कंषाना, विश्वास सारंग और गोविंद सिंह राजपूत [/caption]

[caption id="attachment_286909" align="alignnone" width="859"]publive-imageकृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। [/caption]

[caption id="attachment_286911" align="alignnone" width="859"]publive-imageकैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।[/caption]

[caption id="attachment_286912" align="alignnone" width="859"]publive-imageसंपतिया उइके ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। [/caption]

सीएम ने नए मंत्रियों को दी बधाई

सीएम मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा, ‘’सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन से समन्वय बिठाया है। क्षेत्र, अंचल और सभी वर्गों का ध्यान रखा है, जो बचे हैं उन्हें भी शीघ्र लिया जाएगा।

उन्‍होने कहा, ‘’नया पुराना कुछ नहीं होता है, काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए। मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल नये रिकॉर्ड बनायेगा।''

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी दी बधाई

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनियु​क्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा, ‘’मैं भी सबसे बहुत प्यार करता हूं, बहुत संतुलित मं​त्रिमंडल है। मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी।

सीएम यादव ने राज्यपाल को सौंपे विधायकों के नाम

रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई। आज दोपहर मंत्रियों की शपथ होने जा रही है। सीएम डॉ. यादव  ने सोमवार सुबह राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है। सीएम ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मीडिया से बातचीत में मोहन यादव ने कहा कि- आज दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार

मध्यप्रदेश में आज यानी सोमवार को मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल का विस्‍तार होगा। दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियों (MP Cabinet) का शपथ ग्रहण होगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबर के मुताबिक सोमवार को 25 से 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

रविवार रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का विस्‍तार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे।”

खबल लगातार अपडेट हो रही है.. 

ये भी पढ़ें: 

Mumbai Airport: मानव तस्करी के आरोप में रोके गए विमान को, फ्रांस ने दी उड़ान की परमिशन, 26 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा

CG News: हसदेव अरण्य क्षेत्र वनों की कटाई, कांग्रेस का आरोप- ग्रामीणों को गिरफ्तार किया, सीएम ने दिया जवाब

MP Cabinet Expansion: मप्र मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 18 मंत्रियों ने ली शपथ, 10 अन्‍य को मिला राज्यमंत्री का दर्जा

क्रिसमस पर बागेश्वरधाम की नसीहत, यदि आप सनातनी हैं तो सांता क्लॉज नहीं इनको याद करें… !

Israel-Hamas War: क्रिसमस के पहले इजरायल का गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक, 70 लोगों की हुई मौत

mp news in hindi MP news mp cabinet expansion mp govt news cm mohan yadav cabinet cm mohan yadav ministers Dr hohan yadav cabinet expansion mp ministers oath ceremony new ministers of mp govt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें