भोपाल। MP News: मप्र में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इस पर अब संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को पेंच फंसा है।
हालांकि संभावना जताई जा रही है कि कल यानी 19 दिसंबर को मंत्रिमंडल फिर से बैठक होगी। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व सीएम शिवराज भी दिल्ली जा रहे हैं। शिवराज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
रविवार को भी हो चुकी बैठक
इसके पहले बीते रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर करीब एक घंटे तक मंत्रिमंडल के गठन पर मंथन हो चुका है। जिसमें मंत्रिमंडल के नामों पर सहमति नहीं बन पाई थी।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नए मंत्रिमंडल के चेहरों लेकर मंथन चला था। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल कुछ नए चहरों को शामिल करना चाहता है जिस पर कवायद जारी है।
वीडियो में देखें पूरी खबर..
बैठक में ये दिग्गज रहे मौजूद
बीजेपी के इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल भी बैठक में शामिल हुए।
अचानक बदला राज्यपाल का कार्यक्रम
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का कार्यक्रम भी अचानक बदल दिया गया है। वे 19 दिसंबर को भोपाल आने वाले थे, लेकि अब राज्यपाल मंगुभाई पटेल कल शाम तक भोपाल पहुंच रहे हैं। इसे कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को शपथ दिलाने के बाद गुजरात चले गए थे। वे अपने तक कार्यक्रम के मुताबिक 19 दिसंबर वापस भोपाल आने वाले थे, लेकिन लउने के कार्यक्रम में बादलाब कर दिया गए है।
केंद्रीय नेतृत्व करेगा मंत्रिमंडल का फैसला- सीएम
मध्यप्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को एक बयान देते हुए साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल का विस्तार केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा। जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री को पार्टी ने दिल्ली बुलाया है।
दिल्ली की बैठक पर सभी की निगाहें
रविवार को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत विधानसभा चुनाव जीते सभी सांसदों की जिम्मेदारी तय कर देगा।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बाद किसी भी दिन मध्य प्रदेश में मंत्रीमंडल का गठन हो सकता है।
13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने ली थी CM पद की शपथ
13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने CM पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी।
इस दौरान कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद
BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर