भोपाल : मध्य प्रदेश (madhya pradesh) होने वाले उप-चुनाव (by-election) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं। वहीं कांग्रेस नें भी प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (congress) ने कमर कस ली है। उप-चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इन लोगों को मिली मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
मुकुल वासनिक, सुधांशु त्रिपाठी, संजय कपूर, सीपी मित्तल और कुलदीप इंदौरा को मॉनिटरिंग (Monitoring) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये 27 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की चुनावी तैयारी की मॉनिटरिंग करेंगे।
इसे भी पढ़ें- इस देश में चल रहा कोरोना वैक्सीन की सबसे बड़ी टेस्टिंग, ये होगी कीमत
सचिवों के बीच बांटा गया 27 विधानसभा सीटों का काम
सभी की नियुक्ति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा की गई है। वहीं गुजरात और पंजाब से भी कांग्रेस नेताओं की टीम प्रदेश पहुंचेगी और उप-चुनाव के दौरान मौजूद रहेगी। हालांकि इससे पहले भी 2018 के विधानसभा (Assembly) में गुजरात (Gujrat) और पंजाब (punjab) नेताओं की टीम ने पार्टी के लिए काम किया था।