/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-Budget-2025-Updates-Farmer-Kisan-Jobs-Govt-Schemes.webp)
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश होगा बजट
मोहन सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट
4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है बजट
Madhya Pradesh Budget 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश करेगी। संभावना है कि ये बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट में प्रदेश के सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेंगे। किसान, युवा, गरीब और महिलाओं पर फोकस रहेगा। दूध उत्पादकों को बोनस, किसानों को सोलर पंप, युवाओं को नौकरी समेत बजट में कई ऐलान होंगे।
बजट में हो सकते हैं ये ऐलान
दूध उत्पादकों और किसानों के लिए घोषणा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/milk-farmers-mp.webp)
मध्यप्रदेश सरकार किसानों के लिए शुरू की जा रही प्रोन्नति योजना में धान पर 4 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर सकती है। वहीं दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देने का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही किसानों को 5 हॉर्सपावर का सोलर पंप देने के लिए प्रावधान किया जा सकता है।
युवाओं के लिए नौकरी
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अगले 5 सालों में ढाई लाख नौकरियां देने का वादा किया था। इसलिए इस बजट में 1 लाख नई नौकरियों को लेकर घोषणा की जा सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक सरकारी विभागों में 81 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। मोहन सरकार इन पदों को भरने की घोषणा कर सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग में 24 हजार 500 और पुलिस में करीब 20 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का टारगेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lakhpati-didi-mp.webp)
मध्यप्रदेश के बजट में लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। पिछले बजट में 5 लाख महिलाओं को शामिल किया था। इस बार ये संख्या 15 लाख हो सकती है। सरकार लाड़ली बहनों के लिए 450 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना के लिए राशि का प्रावधान कर सकती है।
बढ़ सकता है कर्मचारियों का DA
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-da-budget.avif)
मध्यप्रदेश सरकार बजट में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए राशि का प्रावधान कर सकती है। अभी 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष ये बढ़कर 64 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं संविदाकर्मियों के वेतन में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा हो सकती है।
झुग्गी हटेंगी, गरीबों को मिलेंगे पक्के मकान
मध्यप्रदेश सरकार भोपाल, इंदौर जैसे शहरों से झुग्गी बस्ती हटाकर गरीबों को पक्के मकान देने की घोषणा बजट में कर सकती है। इसके लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है।
राजधानी भोपाल को सुंदर बनाने के लिए बजट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-cpa.webp)
सीएम मोहन यादव ये घोषणा कर चुके हैं कि राजधानी को और सुंदर बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में अलग से राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) को बजट देने का प्रावधान किया जा सकता है।
MP में 5 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनेंगे
मध्यप्रदेश में 5 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। भोपाल-इंदौर, इंदौर-उज्जैन, उज्जैन-जावरा, सागर-दमोह और भोपाल-विदिशा नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में निकली 10758 टीचर्स के खाली पदों पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
श्रीकृष्ण पाथेय न्यास और सिंहस्थ के लिए घोषणा
मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण पाथेय न्यास और उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के लिए अलग से राशि की घोषणा की जा सकती है।
एमपी का आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 जारी: प्रति व्यक्ति आय 9% बढ़ी, 5 साल में 46 हजार करोड़ का इन्वेस्ट, डेढ़ लाख रोजगार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-03-12-at-12.51.32-AM.webp)
MP Economic Survey 2024-25: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले साल 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1.39 लाख से बढ़कर 1.52 लाख हो गई है यानी राज्य के जीडीपी (GDP) में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जानकार बताते हैं राज्य की जीडीपी बढ़ने से सरकार अब उधार ले सकेगी। यहां बता दें, सरकार पर अभी 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें