Advertisment

MP Budget 2024: मप्र में इस बार बजट मार्च में नहीं जुलाई में आएगा, लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी अवधि

MP Budget 2024: लोकसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता के मद्देनजर राज्य सरकार अगले वर्ष का वित्तीय बजट जुलाई में लाएगी।

author-image
Agnesh Parashar
MP Budget 2024: मप्र में इस बार बजट मार्च में नहीं जुलाई में आएगा, लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी अवधि

भोपाल।MP Budget 2024: मप्र में 2024 के फरवरी महीने में आने वाला बजट (MP Budget 2024) अब जुलाई में आएगा। लोकसभा चुनाव की वजह से बजट की अवधि बढाई गई है। क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिससे फरवरी या मार्च में आचार संहिता लागू हो सकती है।

Advertisment

इसलिए बजट को टाला गया है। मप्र सरकार चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान लाएगी। जिसमें आगामी 4 महीनों का खर्च शामिल होगा।

बजट के पहले आएगा लेखानुदान

वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं 2023-24 के पुनरीक्षित अनुमान और वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट (MP Budget 2024) अनुमान व लेखानुदान (अप्रेल 2024 से जुलाई 2024) के आंकड़े आईएफएमआईएस के बजट माड्यूल में देना है।

इसमें प्राप्त होने वाले राजस्व और होने वाले खर्च दोनों के लिए पुनरीक्षित अनुमान और बजट अनुमान के आंकड़े बीसीओ स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Advertisment

चार माहीने के लिए होगा लेखानुदान

विभाग ने कहा है कि लेखानुदान पहले चार माह के लिए केवल आवश्यक खर्च के लिए ही लाया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि विभाग के विभागाध्यक्ष, बजट (MP Budget 2024) नियंत्रण अधिकारी और वित्तीय सलाहकार बजट प्रस्तावों के लिए उत्तरदायी होंगे, विशेष तौर पर अनिवार्य व स्थापना संबंधी खर्च के सटीक आकलन का काम करना होगा।

विभाग ने कहा है कि इसको लेकर अगर प्रशासकीय विभाग के अफसर वित्त विभाग के सचिव, अपर मुख्य सचिव से चर्चा की जरूरत समझते हैं, तो वित्त विभाग से इसके लिए तारीख और समय तय कर डिस्कसन कर सकेंगे।

जारी किए निर्देशों में कही गई ये बात

निर्देशों में कहा गया है कि अगर आगामी वर्ष के वित्त बजट में प्रस्तावित योजनाओं में विभाग की ओर से किसी योजना या योजनाओं को समाप्त करने  की आवश्यकता हो तो इसके लिए उप सचिव वित्त से चर्चा के बाद इसे लागू किया जा सकेगा। इस लेखानुदान में कोई नया खर्च या नई मद शामिल नहीं किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bhopal to Ayodhya Train: राम भक्तों के लिए भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, अयोध्या के लिए इस दिन छूटेगी, जानें डिटेल

Top News Today: मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका, उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

MP NEWS: CM की PM से मुलाकात, केंद्र से स्वीकृत हुई 5727 करोड़ रुपए की राशि; अब कर्ज से बचेगा MP?

Advertisment

Kisan Diwas 2023: आज है राष्ट्रीय किसान दिवस, जानें इस दिन से जुड़ी खास बातें

केंद्र सरकार पर 6 माह में 4% बढ़ा कर्ज, जानें IMF ने क्‍यों दी चेतावनी?

bhopal news Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ mp budget 2024 Finance Department MP मप्र बजट 2024 वित्त विभाग मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें