/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/New-Mp-Bjp-Office.jpg)
New Mp Bjp Office :मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं चुनावों से पहले भाजपा राजधानी भोपाल में मौजूद अपने कार्यालय को भव्य बनाने जा रही है। हाल ही में प्रदेश भाजपा कार्यालय की एक प्रतिकात्मक तस्वीर सामने आई है। जोकि काफी हाईटेक दिखाई दे रही है। तस्वीर में दिखने वाला भाजपा भवन मेट्रों ट्रेन के साथ और भी महमोह कर रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-25-at-3.14.58-PM-832x559.jpeg)
आपको बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मौजूद बीजेपी का पूराना प्रदेश कार्यालय एशिया महाद्वीप में किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा कार्यालय माना जाता था। हालांकि बाद में दिल्ली में बने पार्टी कार्यालय और दूसरी अन्य पार्टियों के बड़े दफ्तरों के बन जाने के बाद इसका यह दर्जा छिन गया था। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा दफ्तर बनाने जा रही है। जिसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन,मीडिया,आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर को भी उतारा जा सकेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-25-at-3.14.52-PM-832x559.jpeg)
100/150 करोड़ होगी लागत
भारतीय जनता पार्टी अभी मौजूद अपने प्रदेश कार्यालय को भव्य रूप देने की तैयारी में है। पार्टी के इस नए भवन को करीब 100 करोंड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। नया भवन 10 मंजिल होगा। जो करीब 50 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा बीजपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। अभी फिलहाल पार्टी का कामकाज पुराना आरटीओ भवन से हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें