भोपाल: भाजपा बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (V.D Sharma) के पिता अमर सिंह का शनिवार देर रात ग्वालियर में कोरोना के चलते निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते उनका ग्वालियर स्थित जयारोग्य के कोविड हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी में इलाज चल रहा था। वीडी शर्मा के पिता के निधन की खबर मिलते ही सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
वीडी शर्मा के पिता के निधन की जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि पिता के निधन की खबर मिलते ही वीडी शर्मा रात में ही भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। आज उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही होगा।
.@BJP4MP के प्रदेशाध्यक्ष श्री @vdsharmabjp के पूज्य पिताजी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।
ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2020
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के पिताजी श्री अमर सिंह जी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2020
. @BJP4MP के अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के पूज्य पिताजी श्री अमर सिंह जी का आज देर रात दुखद निधन हो गया।
वे 93 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ थे ।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति @BJP4India @RSSorg @vdsharmabjp— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) September 19, 2020
मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 सितम्बर की शाम को उनती तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार देर रात हालत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।