Advertisment

MP BJP Meeting: मिशन लोकसभा: सीहोर में संघ-बीजेपी की चिंतन बैठक; हारी हुई विधानसभा सीटों पर तैनात होंगे प्रभारी

MP BJP meeting मिशन लोकसभा पर BJP, सीहोर में संघ-बीजेपी की चिंतन बैठक; शिवराज बोले- 29 सीट जीतना लक्ष्य राम मंदिर को घर-घर पहुंचाएगी BJP

author-image
Abdul Rakib
MP BJP Meeting: मिशन लोकसभा: सीहोर में संघ-बीजेपी की चिंतन बैठक; हारी हुई विधानसभा सीटों पर तैनात होंगे प्रभारी

भोपाल। MP BJP meeting. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आज यानी 11 जनवरी को बीजेपी ने एक बड़ी बैठक (MP BJP meeting) बुलाई। इस बैठक (MP BJP meeting) में बीजेपी के दिग्गजों के साथ-साथ संघ के बड़े नेता भी शामिल हुए। सत्ता और संगठन का ये महा मंथन सीहोर के एक रिजॉर्ट में हुआ।

Advertisment

बैठक में हुए ये फैसले

बीजेपी की इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। लोकसभा चुनाव के तहत बीजेपी का फोकस अब अर्ध पन्ना प्रभारी बनाने पर रहेगा। इसके साथ ही पार्टी बूथ विस्तारक अभियान को माइक्रो लेवल पर ले जाने की तैयारी में भी जुटी है। खबर के मुताबिक बीजेपी जल्द ही 2023 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर प्रभारी भी तैनात करेगी। इसके तहत झाबुआ, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, मंडला, जैसी कम मार्जिन ओर हारी हुई सीटों पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

आदिवासी नेताओं से हुई अलग से चर्चा
इस बैठक में वन मंत्री नागर सिंह चौहान समेत सभी आदिवासी नेताओं से अलग से चर्चा की गई। इसके साथ ही मोहन सरकार के मंत्रियों को कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सरकार की भागीदारी का खाका भी तैयार किया गया।

संबंधित खबर:Asim Rai Murder: बीजेपी नेता असीम राय हत्या मामले की SIT करेगी जांच, टीम का हुआ गठन

Advertisment

एमपी की 29 सीट जीतने का लक्ष्य
बैठक (MP BJP meeting) में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इस बैठक (MP BJP meeting) को लेकर बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल एमपी की 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1745298397006049280

पवैया का कांग्रेस पर तंज
बैठक (MP BJP meeting) में शामिल होने पहुंचे बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया का भी बयान सामने आया। राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- कांग्रेस का राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल नहीं होना। विनाश काले विपरीत बुद्धि ही है। कांग्रेस के पास अपने अतीत के प्रायश्चित करने का बहुत अच्छा मौका था, लेकिन कांग्रेस ने उसे गंवा दिया।
आपको बता दें कि बैठक (MP BJP meeting) में राम मंदिर को घर-घर पहुंचाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

संबंधित खबर:CG BJP: विधानसभा में जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी, माथुर बोले- सभी 11 सीट जीतेंगे

Advertisment

संघ-बीजेपी के दिग्गज होंगे शामिल
बीजेपी की इस बड़ी बैठक (MP BJP meeting) में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ संघ के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक (MP BJP meeting) में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। इसके अलावा इस बैठक (MP BJP meeting) में संघ की तरफ से अरूण कुमार, दीपक विष्पुते, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय प्रचारक अजय जामवाल भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:

Swachh Survekshan-2023: छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य, रायपुर, पाटन सहित 3 निकायों को मिला अवार्ड

Swachh Survekshan Award MP: इंदौर में स्वच्छता बना कल्चर, सिक्स बिन ने चार साल बाद राजधानी भोपाल की टॉप—5 में कराई वापसी

Advertisment

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1, देर तक कांपी धरती

Ayodhya Ram Temple: कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, मंदिर के लिए किया था दान

Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या आज, ये उपाय दिलाएंगे पितृदोष से मुक्ति!

Bansal News bhopal news MP news MP BJP News MP BJP Meeting : Lok Sabha Election Madhya Pradesh Lok Sabha Election Madhya Pradesh News Sehore BJP meeting Shivraj Singh Chauhan statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें