Advertisment

Madhya Pradesh bird flu : बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर MP सरकार का बड़ा फैसला, बंद हो सकती है चिकन शॉप

भोपाल। बर्ड फ्लू को लेकर मध्यप्रदेश सरकार Madhya Pradesh bird flu ने बड़ा फैसला लिया है. बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में समिति अवधि के लिए मुर्गे के व्यापार पर रोक लगा दी गई है. वही पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश में चिकन शॉप बंद करने के भी संकेत दिए है.

author-image
Bansal News
Madhya Pradesh bird flu : बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर MP सरकार का बड़ा फैसला, बंद हो सकती है चिकन शॉप

भोपाल। बर्ड फ्लू को लेकर मध्यप्रदेश सरकार Madhya Pradesh bird flu ने बड़ा फैसला लिया है. बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में समिति अवधि के लिए मुर्गे के व्यापार पर रोक लगा दी गई है. वही पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश में चिकन शॉप बंद करने के भी संकेत दिए है.  सीएम शिवराज ने बर्ड फ्लू को लेकर आपात बैठक बुलाई थी....जिसमें अफसर और मंत्रियों को जरूरी निर्देश दिए है.....बैठक में बर्ड फ्लू से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के लिए समीक्षा की गई.

Advertisment

सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए

बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की सख्त निर्देश दिए है....साथ ही पशुपालन विभाग और सहयोगी एजेंसियों को इस मामले में अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि जहां से पक्षियों की मृत्यु की जानकारी मिली है, सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए.

ये रहे मौजूद
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ,मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अन्य अधिकारी मौजूद थे...आपको बता दे कि में मध्यप्रदेश में अब तक 10 से ज्यादा जिलों में बर्ड फ्लू का खतरा बना है.

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Bird Flu MP government regarding bird flue Bird Flu in Indore bird flu india Bird Flu Update bird flu virus Big decision bird flu news bhopal chicken shop close growing Madhya Pradesh bird flu Madhya Pradesh Bird Flu news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें