भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से तेज बारिश का दौर चल रहा है। एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात को तेज बारिश हुई तो कहीं बूंदा बांदी। वहीं राजधानी की बात करें तो यहा मौसम गुरुवार के दिन सुबह से ही बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चली। शाम 4 बजे के आसपास हल्की बूंदा-बांदी भी हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात के हालात बने हैं, जिसके चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बालाघाट, दमोह, सागर और टीकमगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रीवा, शहडोल संभाग के साथ कटनी, जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट और नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पन्ना, विदिशा, रायसेन और होशंगाबाद, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छतरपुर में भारी बारिश वहीं बैतूल, राजगढ़ गुना, अशोकनगर चंबल संभाग में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।