छग विधानसभा में गूंजा ब्रांडेड बीयर का मुद्दा, बस्तर के लोगों को नहीं मिल पा रही मनपसंद ब्रांड की शराब -

छग विधानसभा में गूंजा ब्रांडेड बीयर का मुद्दा, बस्तर के लोगों को नहीं मिल पा रही मनपसंद ब्रांड की शराब

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान ब्रांडेड बीयर का मुद्दा गूंजा। दरअसल कांग्रेस विधायक संतराम नेताम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सवाल किया था कि प्रदेश में कितनी देसी और विदेशी शराब की दुकानें संचालित है और सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष में शराब से कितना मुनाफा हुआ।

मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया, लेकिन संतराम नेताम ने कहा कि बस्तर के लोगों की शिकायत है कि जिस ब्रांड की शराब वो चाह रहे हैं वो नहीं मिल पा रही। मंत्री ने उस ब्रांड की शराब मुहैया करवाने की भरोसा दिया।

शराब को लेकर ही बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री कवासी लखमा को घेरा, कहा कि जिस ब्रांड की शराब की डिमांड नहीं थी उसे खरीदा गया ये गंभीर मसला है और किसी को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष ब्रांड की शराब की खरीदी की गई।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password