भोपाल. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक हुई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी विधानसभा प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के बाद कमलनाथ ने बीजेपी के चुनाव जीतने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी चार सीटें भी जीत कर दिखा दें। कमलनाथ ने 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चार महीने में संगठन को मजबूत करने का काम किया है।
इधर प्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव जारी कर दावा किया कि कमलनाथ सरकार के दौरान करीब 26 लाख किसानों का कर्जमाफ किया था। खुद सीएम कमलनाथ ने ये पेन ड्राइव जारी की और कहा कि बीजेपी को झूठ को बेनकाब करने के लिए ये पेन ड्राइव जारी की जा रही है।
कमलनाथ जी की मीडिया से चर्चा :
मुख्य बातें –
– बीजेपी की कोई उपलब्धि नही है
– ये मप्र के भविष्य का चुनाव है
– 15 माह का चित्र जनता के सामने है
– जनता सच्चाई का साथ दे
– सौदेबाज़ी से मप्र कलंकित हुआ
– हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया
– झूठ की राजनीति नहीं चलेगी— कमलनाथ pic.twitter.com/aCY1Nd0bFq
— MP Congress (@INCMP) August 27, 2020
दरअसल, ग्वालियर में तीन दिनों तक महासदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं ने किसान कर्जमाफी को झूठा करारा दिया था। बीजेपी का आरोप है कि किसान कर्जमाफी हुई ही नहीं, इसलिए कांग्रेस ने पेन ड्राइव जारी की। अब इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है।