Advertisment

हनी ट्रैप मामले में High Court में सुनवाई आज, SIT से सवाल-जवाब कर सकता है HC

author-image
Bansal News
हनी ट्रैप मामले में High Court में सुनवाई आज, SIT से सवाल-जवाब कर सकता है HC

भोपाल: हनी ट्रैप मामले (Honey Trap case) में आज फिर हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई होगी। एसआईटी चीफ ने पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट को सीलबंद जांच रिपोर्ट पेश कर दी थी।  इस रिपोर्ट को देखने के बाद हाई कोर्ट एसआईटी से सवाल-जवाब कर सकता है।

Advertisment

एसआईटी ने जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें 40 से ज्यादा अधिकारियों के नाम आने की बात सामने आई है। एसआईटी ने जो चालान पेश किया है। उसकी भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। कोर्ट में पिछले दिनों अधिवक्ता निधि बोहरा ने एक अर्जी दायर कर केस सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की थी।

एसआईटी पर ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था। इस पर हाई कोर्ट ने एसआईटी चीफ को अब तक हुई जांच और सामने आए नामों का खुलासा करने को कहा था। 6 अगस्त को एसआईटी चीफ ने रिपोर्ट पेश कर दी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें