Advertisment

Bhopal Suicide News: भदभदा बस्ती से हटाने के बाद भोपाल के टीटी नगर में युवक ने किया सुसाइड, रहवासी बोले- अफसर शेड तोड़ने की दे रहे थे धमकी

Bhopal Suicide News: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल की भदभदा बस्ती से टीटी नगर में शिफ्ट किए गए एक युवक ने गुरुवार रात फांसी लगा ली है।

author-image
Aman jain
Bhopal Suicide News

Bhopal Suicide News

Bhopal Suicide News: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल की भदभदा बस्ती से टीटी नगर में शिफ्ट किए गए एक युवक ने गुरुवार रात फांसी लगा ली है। परिजन और रहवासियों ने निगम और जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं।

Advertisment

परिजनों की मानें तो निगम और जिला प्रशासन के अफसर शेड तोड़ने की धमकी दे रहे थे जिसके चलते युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-23-at-6.32.42-AM-online-video-cutter.com_-1.mp4"][/video]

कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे

घटना के बाद पूर्व मंत्री PC शर्मा, निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी (Bhopal Suicide News) समेत कई कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। रहवासियों ने बताया कि भदभदा बस्ती तोड़ने के बाद कुछ लोगों को टीटी नगर में शेड बनाकर दिए थे।

Advertisment

इन बनाए गए शेडों को तोड़ने की निगम और प्रशासन के अफसर धमकी दे रहे थे। इससे चालक शादाब टेंशन में रहता था। गुरुवार देर शाम शादाब ने अपने ही घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।

परिजनों युवक को जेपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे

परिजन ने जैसे ही शादाब का शव फांसी में लटका देख परिजन चौंक गए और बेहोश हो गए। शोर सुनकर आस-पास रहने वाले रहवासी शादाब के घर पर आ गए। परिजन शादाब का शव उतारकर जेपी हॉस्पिटल पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने जांच की लेकिन अब तक शादाब की मौत हो चुकी थी। टीटी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि रात 8 बजे जेपी हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। उसका नाम शादाब है।

Advertisment

शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। परिजनों से बात की है। सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- Pandhurna Road Accident: भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस पलटी, 3 यात्रियों ‌की‌ मौत 35 घायल

bhopal news MP big news MP news madhya pradesh news A young man committed Suicide Bhopal TT Nagar MP suicide News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें