भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि किसानों के खाते में बीमा की 4600 करोड़ रुपए की राशि जमा की जाएगी। यह राशि किसानों के खाते में 18 सितंबर को जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 21 लाख किसानों को वन क्लिक से 4600 करोड रुपए की बीमा राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। खरीफ 2019 की बीमित फसलों की बीमा राशि किसानों के खाते में 18 सितम्बर को अंतरित की जाएगी।
वनग्रामों को भी मिलेगा लाभ
वहीं, दूसरी तरफ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि हरदा एवं सीहोर जिले के वन ग्रामों के किसानों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2020 की अधिसूचना में संशोधन कर हरदा जिले के रहटगांव एवं मगरधा और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज और रेहटी के वन ग्रामों के पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इन वनग्रामों के किसानों को भी भारत सरकार के द्वारा फसल बीमा योजना में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने किसानों को बधाई दी हैं साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है।