Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बैतूल में कोयला खदान को बड़ा हिस्सा धंसने से उसमें काम कर रहे 4 मजदूर दब गए। जिनमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। एसपी निश्चल झारिया ने इन तीनों मजदूरों की मौत होने की पुष्टि की है। एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि सिर्फ तीन केजुअल्टी ही है। अंदर और कोई नहीं फंसा है।
बैतूल के कोयला खदान में बड़ा हादसा, 4 मजदूर खदान ढहने से दबे, 3 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर रवाना#Betul #coalmine #mineaccident #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/8c2BIlRP9R
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 6, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोयला खदान की 10 मीटर की छत गिर गई थी। जिसमें चार मजदूर दब गए। रेस्क्यू टीम ने तीन शव खदान से बाहर निकाले हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
- गोविंद कोसरिया (37 ), पद- असिस्टेंट मैनेजर
- रामप्रसाद चौहान (46), पद- माइनिंग सरदार
- रामदेव पंडोले ( 49 ), पद- ओवरमैन
लेक्टर ने आर्थिक मदद देने के दिए निर्देश
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम को जरूरी निर्देश दिए। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंचे हैं।
कलेक्टर ने जीएम, डब्ल्यूसीएल को लाइफ कवर स्कीम से डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एक्सग्रेसिया, ग्रेच्युटी , कंपनसेशन और पीएफ, लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी जल्द देने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल कॉल सेंटर रिश्वत केस: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने ली थी घूस
Bhopal Call Center Bribery Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कॉल सेंटर रिश्वत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में कार्रवाई में देरी करने के चलते सस्पेंड किए गए ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। इन्होंने ठगी के आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ली थी और पकड़े गए थे। इस मामले में ऐशबाग थाना टीआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…