Advertisment

MP Election 2023: देपालपुर और भोपाल में फर्जी वोट की शिकायत, दतिया-भिंड़ में हुआ विवाद

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में मतदान के दौरान फर्जी तरीके से वोट डालने का मामल भी सामने आया है। दतिया-भिंड़ में विवाद हो गया है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: देपालपुर और भोपाल में फर्जी वोट की शिकायत, दतिया-भिंड़ में हुआ विवाद

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में मतदान के दौरान फर्जी तरीके से वोट डालने का मामल भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा में एक अधेड़ महिला मतदान करने पहुंची थी।

Advertisment

हालांकि महिला फिर से मतदान केंद्र पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला और उसके बेटों का कहना है कि हमने कोई भी मतदान नहीं किया है, ना ही मतदान केंद्र से और ना ही घर से।

बता दें कि देपालपुर में अब तक 35% से अधिक मतदान हो चुका है। वहीं बूथ नंबर 93 पर एक जब एक अधेड़ मतदाता महिला लीला बाई अपना मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची, तो बताया गया कि आपका वोट तो घर से ही डल चुका है।

भोपाल में भी फर्जी मतदान की शिकायत

राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 68 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान कराने की शिकायत की है।

Advertisment

वहीं इस कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी भी मौके पर मौजूद रहे हैं।

दतिया में वोटिंग के दौरान विवाद

दतिया जिले में मतदान के दौरान विवाद हो चुका है। जिसमें 13 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि मतदान कर करे घर लौट रही महिला से विवाद होने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे फरसे, जिसमें दोनों ओर से 13 लोग घायल हुए हैं।

भिंड़ के मानहड़ गांव में युवक को लगी गोली

भिंड़ जिले के मानहड़ गांव में वोट लाडले जा रहे एक युवक को गोली मार दी गई है। फायरिंग में घायल युवक को ग्वालियर अस्‍पताल में रेफर कर दिया गया है।

Advertisment

मतदान के दौरान हुए फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं घायल युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया पर आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 55.3 % हुआ मतदान, 2 घंटे और बचा समय

Aadhaar Card News:आपके आधार से कितना अलग है ब्‍लू आधार, जानें ये किसके काम आता है?

Advertisment

MP Election Live Update: MP में 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान, शाजापुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात  

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

Madhya Pradesh Assembly Election 2023, Depalpur, Bhopal Lawai Live Update, MP Election 2023 Voting, MP Election 2023 Voting Live Update

madhya pradesh assembly election 2023 depalpur MP Election 2023 Voting Live Update Bhopal Lawai Live Update MP Election 2023 Voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें