Advertisment

MP 76 Medicines Substandard: मध्यप्रदेश की 76 दवाएं अमानक, इंजेक्शन, पैरासिटामोल और ORS भी दूषित

MP 76 Medicines Substandard: मध्यप्रदेश में पिछले 8 महीनों में बनी 76 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इनमें पैरासिटामोल की टैबलेट, विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन, ओआरएस आदि शामिल हैं।

author-image
BP Shrivastava
MP 76 Medicines Substandard

MP 76 Medicines Substandard

हाइलाइट्स

  • एमपी में आठ महीनों में 76 दवाएं फेल
  • 27 कंपनियों की दवाएं अमानक पाई गईं
  • इंजेक्शन में कचरा, गोलियां कमजोर
Advertisment

MP 76 Medicines Substandard: मध्यप्रदेश में पिछले 8 महीनों में बनी 76 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इनमें पैरासिटामोल की टैबलेट, विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन, ओआरएस, आंखों में डालने वाला ऑइंटमेंट, विटामिन और कैल्शियम की गोलियां, साथ ही फेसवॉश भी शामिल हैं।

एमपी में इन जगह बनने वाली दवाएं NSQ

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंदौर, पीथमपुर, देवास, उज्जैन, भोपाल, रतलाम और ग्वालियर की कंपनियों द्वारा निर्मित दवाएं भी एनएसक्यू (नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी) की सूची में पाई गई हैं।

27 कंपनियों की 76 दवाएं अमानक

जानकारी के अनुसार सीडीएससीओ दवाओं की क्वालिटी की जांच के लिए समय-समय पर देशभर से दवाओं के सैंपल लेकर जांच करता है। इसमें जनवरी से अगस्त के बीच 27 कंपनियों की 76 दवाएं जांच में अमानक पाईं।

Advertisment

समकेम कंपनी की 19 दवाएं अमानक

इस दौरान इंदौर के राऊ स्थित समकेम कंपनी की सर्वाधिक 19 दवाएं अमानक साबित हुई हैं। सांवेर रोड की सिंडिकेट फार्मा की आठ दवाएं एनएसक्यू सूची में हैं। सिप्ला जैसी मल्टीनेशनल कंपनी के रतलाम प्लांट में बनी एक दवा भी अमानक पाई गई।

इंजेक्शन वायल में कचरा, गोलियां घुलने में देरी

मप्र में निर्मित कुछ कंपनियों के विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन वायल में कचरा पाया गया। कुछ गोलियों का घुलने का समय भी सही नहीं था। जो गोलियां 3-4 मिनट में घुल जानी चाहिए थीं, वे 7-8 मिनट में घुलीं। पैरासिटामोल की गोली डिसइंटीग्रेशन के कारण मानक के अनुरूप नहीं रही। विटामिन-बी की गोलियों की स्ट्रीप में गोलियां इतनी नरम थीं कि वे पाउडर के रूप में निकल रही थीं।

ये भी पढ़ें: Indore Police: इंदौर की होटल में अचानक बिगड़ी अब्दुल की तबीयत, बेहोश होकर गिरा, पुलिस के 2 जवानों ने CPR देकर बचाई जान

Advertisment

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से एक और मौत: अब तक 12 बच्चों की गई जान, रिपोर्ट-सिरप में 0.1% के बजाय 48.6% केमिकल

Chhindwara Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। शनिवार, 4 अक्टूबर की देर रात एक और मासूम ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ जहरीले कफ सिरप से अब तक 12 बच्चों की जान चली गई है। अब जहरीले कफ सिरप (coldrif) पर छत्तीसगढ़ में भी बैन लगा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Madhya Pradesh substandard drugs CDSCO report Indore pharma company NSQ medicines failed drug quality paracetamol tablet test pharma news MP Samkem Pharma Syndicate Pharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें