/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2020-11-01-at-09.58.06.jpeg)
भोपाल: आज मध्यप्रदेश का 65वां स्थापना दिवस हैं। प्रदेशभर में इसे लेकर खास तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इस बार स्थापना दिवस के उत्साह के बीच कोरोना का साया आ गया है, हर साल प्रदेश भर में आयोजन होते हैं और जिला स्तरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। लेकिन इस बार कार्यक्रमों को सिर्फ मुख्य सरकारी भवनों में ही आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन्स का भी पुरी तरह पालन किया जाएगा।
वहीं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा है कि- 'मध्य प्रदेश के निवासियों को उनके राज्य दिवस पर बधाई। राज्य प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और एक आत्मानिर्भर भारत के हमारे सपने को साकार करने में लंबे समय से योगदान कर रहा है।'
https://twitter.com/narendramodi/status/1322714145116966912
सीएम शिवराज ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के 65वें स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी कहा- 'देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश ने विकास की ऊंचाइयों को हासिल किया है। विकास में नागरिकों की भागीदारी भी सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश प्रगति के नए आयाम प्राप्त करेगा।'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/Capture-1-300x189.png)
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।।
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर आप सबको शुभकामनाएं!
आज के इस पावन अवसर पर अपनी वात्सल्यमयी मातृभूमि को कोटिश: प्रणाम और वंदन करता हूं। #MPDiwas
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 1, 2020
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें