Advertisment

Madhya Pradesh : 5 करोड़ का सोना लूटने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में, जानिए अब तक कितना लूट चुके हैं सोना

author-image
Bansal News
Madhya Pradesh : 5 करोड़ का सोना लूटने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में, जानिए अब तक कितना लूट चुके हैं सोना

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोने के आभूषणों पर ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंक में कथित तौर पर करीब 5 करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपए नकद लूटने वाले बिहार के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह कई बैंक से अब तक कथित तौर पर 300 किलोग्राम सोना लूट चुका है। सर्राफा बाजार के अनुसार, 300 किलोग्राम सोने की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। कटनी के पुलिस अधीक्षक एस.के. जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि इस गिरोह के छह सदस्यों ने शनिवार को कटनी जिले के बरगवां इलाके में बैंक कर्मचारियों को पिस्तौल का खौफ दिखाकर वहां से कीमती सामान और नकदी लूट लिया था।

Advertisment

इन लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले में मध्य प्रदेश के मंडला से रविवार को दो लोगों शुभम तिवारी (24) निवासी पटना और अंकुश साहू (25) निवासी बक्सर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को हमने मंडला जिले की पुलिस की मदद से पकड़ा है।’ उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों को कटनी स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (जेएमएफसी) की अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले कई बैंक से यह गिरोह अब तक कथित तौर पर 300 किलोग्राम सोना लूट चुका है। भोपाल सर्राफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि बाजार में 300 किलो सोने की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक जैन ने कहा, ‘हम इस गिरोह द्वारा की गई डकैतियों के रिकॉर्ड एकत्र कर रहे हैं।’

मास्टरमाइंड बिहार में जेल में

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि इस गिरोह का कथित मास्टरमाइंड बिहार में जेल में बंद है। जैन ने कहा कि इस गिरोह ने 29 अगस्त को उदयपुर के एक बैंक से कथित तौर पर 24 किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपए नकद लूटा था। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने धनबाद, आगरा, हावड़ा और देश के अन्य स्थानों पर भी सोने की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

madhya pradesh bhopal Katni District Gold robbery accused in police custody कटनी जिला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें