Advertisment

Madhuri Dixit Mother Death: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां का निधन

Madhuri Dixit Mother Death: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां का निधन Madhuri Dixit Mother Death Actress Madhuri Dixit's mother passed away vkj

author-image
deepak
Madhuri Dixit Mother Death: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां का निधन

Madhuri Dixit Mother Death: माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का आज 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने रविवार, 12 मार्च को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे वर्ली के श्मशान घाट में होगा।

Advertisment

एक बयान में माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने दुखद समाचार शेयर किया है। बयान में कहा गया है,"हमारी प्यारी आई, स्नेहलता दीक्षित, आज सुबह अपने प्रियजनों के बीच नहीं रही।"

पिछले साल अपनी मां के 90वें जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा नोट लिखा था। "जन्मदिन मुबारक हो, सब कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सिखाया है, वह आपकी तरफ से मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं! माधुरी ने अपनी मां की अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखा था।''

Madhuri Dixit madhuri dixit dance madhuri dixit death madhuri dixit family madhuri dixit husband madhuri dixit mother madhuri dixit mother death madhuri dixit nene madhuri dixit son madhuri dixit songs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें