MadhuriDixit@58: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आज माधुरी अपना 58वां जन्मदिन (Happy Birthday Madhuri Dixit) मना रही हैं। वे न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरे भारत की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं। जब हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे हुए, तो एक सर्वे में माधुरी को भारत की चौथी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी चुना गया। उनसे आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और शाहरुख खान थे।
माधुरी (Happy Birthday Madhuri Dixit) के फैंस में आम लोग ही नहीं, बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन उनके इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने माधुरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को 67 बार देखा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता शंकर दीक्षित उनकी शादी एक मशहूर सिंगर से करवाना चाहते थे? इस सिंगर ने माधुरी को ‘दुबली-पतली’ बताकर यह रिश्ता ठुकरा दिया था।
बचपन से ही स्टार बनने का सपना
माधुरी दीक्षित (Happy Birthday Madhuri Dixit) ने सिर्फ 3 साल की उम्र में कथक सीखना शुरू किया था। 8 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया और 16 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया। आज वह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। लेकिन उनके करियर से पहले, उनके पिता उनकी शादी जल्दी करवाना चाहते थे।
इस सिंगर से शादी कराना चाहते थे पिता
माधुरी के पिता शंकर दीक्षित ने उनके लिए कई रिश्ते देखे, लेकिन उन्हें सुरेश वाडकर सबसे अच्छे लगे। सुरेश उस समय एक मशहूर प्लेबैक सिंगर थे, जबकि माधुरी अभी अनजान थीं। जब माधुरी का रिश्ता सुरेश के घर पहुंचा, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश ने कहा कि माधुरी “बहुत दुबली-पतली हैं”, और इस वजह से उन्होंने शादी से मना कर दिया।
अनिल कपूर और माधुरी का अफेयर!
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Happy Birthday Madhuri Dixit) की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। ‘राम लखन’, ‘परिंदा’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया। इसी दौरान उनके बीच अफेयर की खबरें भी चलने लगीं। जब अनिल की पत्नी सुनिता को यह पता चला तो वह अपने बच्चों के साथ फिल्म सेट पर पहुंच गईं।
कहा जाता है कि जब माधुरी ने अनिल को अपने परिवार के साथ देखा, तो उन्होंने फैसला किया कि वह भविष्य में उनके साथ काम नहीं करेंगी। हालांकि, सालों बाद दोनों ‘पुकार’ और ‘टोटल धमाल’ फिल्मों में साथ नजर आए।
संजय दत्त के साथ प्रेम प्रसंग और नो प्रेग्नेंसी क्लॉज
माधुरी (Happy Birthday Madhuri Dixit) का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। 1991 की फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए। फिल्म हिट हुई और 1993 में दोबारा ‘खलनायक’ में काम किया। इस फिल्म में माधुरी की जोड़ी जैकी श्रॉफ के साथ थी, लेकिन वह ज्यादातर संजय दत्त के साथ ही दिखीं।
इसी फिल्म के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई। निर्देशक सुभाष घई ने माधुरी से एक खास समझौता करवाया। उन्होंने माधुरी को ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ साइन करवाया। इसका मतलब था कि अगर फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी प्रेग्नेंट हो जातीं, तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ता। ऐसा कॉन्ट्रैक्ट करवाने वाले सुभाष घई पहले निर्देशक बने।
माधुरी ने डॉक्टर से की शादी
1990 के दशक की बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित (Happy Birthday Madhuri Dixit) ने 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की। उस समय माधुरी अपने करियर के शिखर पर थीं, लेकिन प्यार के आगे उन्होंने व्यक्तिगत जीवन को प्राथमिकता दी। दोनों की मुलाकात संयोग से हुई। माधुरी के भाई द्वारा लॉस एंजेलिस में आयोजित पार्टी में डॉ. नेने से उनकी पहली मुलाकात हुई। माधुरी उस समय बॉलीवुड स्टार थीं, जबकि श्रीराम अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर। शुरुआत में दोनों में कोई खास समानता नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई।
एक दिन डॉ. नेने ने माधुरी को पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए बुलाया। माधुरी ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया और इसके बाद दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया। कुछ समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। आज माधुरी और श्रीराम के दो बेटे हैं – अरिन और रेयान। यह कपल आज भी अपने प्यार और सादगी के लिए जाना जाता है। माधुरी का यह निर्णय साबित करता है कि सच्चा प्यार हमेशा सामाजिक मानदंडों से ऊपर होता है।
ये भी पढे़ं…Cannes में तोता लेकर पहुंची उर्वशी, लाखों में है कीमत!