/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-73.webp)
Madhavrao Scindia Pratima: मध्य प्रदेश के कटनी में स्वर्गीय कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाकर अपमान किया गया है। कटनी के चाका बाईपास पर स्थापित माधव राव सिंधिया की मूर्ति को अपमानजनक तरीके से हटाया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मूर्ति के गले में रस्सी बांधकर हटाया
कांग्रेस ने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की मूर्ति (Madhavrao Scindia Statue) के गले में रस्सी डालकर उसे हटाया गया। जो कि एक आपत्तिजनक और अनादरपूर्ण काम किया है। कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था। आज उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया। ये बड़े ही दुर्भाग्य पूर्ण है। हम मांग करते हैं सह सम्मान उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए।
https://twitter.com/AnshuNSUI/status/1857410214171131977
क्या है पूरा मामला
दरअसल कटनी के चाका बाईपास पर माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia Statue Insult)की मूर्ति स्थापित थी। जिसे लमतारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल निर्माण के लिए हटाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मूर्ति को जेसीबी मशीन के माध्यम से गले में रस्सी लगाकर हटाया गया। जिसे असंवेदनशील तरीका माना जा रहा है। कांग्रेस के युवा अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने ट्विटर पर इसकी निंदा की है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS: भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर आना चाहिए
कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने माधव राव सिंधिया की मूर्ति के अपमान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सिंधिया को सड़क पर उतरना चाहिए और हम उनके साथ हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब माधव राव सिंधिया एक महान और राष्ट्रीय नेता रहे हैं और लोग उनका नाम सम्मान के साथ लेते हैं। उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री हैं और बीजेपी शासन काल में ऐसी घटना होना चिंताजनक है।
NHAI के चार इंजीनियर सस्पेंड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gcg0ALtXsAA86me.webp)
इस मामले में कार्रवाई करते हुए NHAI के चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को सस्पेंड किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कलेक्टर और NHAI के अधिकारी से माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को सम्मान सहित कहीं और स्थापित कराने की मांग की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें