Advertisment

माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उठाया: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से लटकाया, NHAI के 4 इंजीनियर सस्पेंड

Madhavrao Scindia Pratima: मध्य प्रदेश के कटनी में स्वर्गीय कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाकर अपमान किया गया है।

author-image
Rohit Sahu
माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उठाया: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से लटकाया, NHAI के 4 इंजीनियर सस्पेंड

Madhavrao Scindia Pratima: मध्य प्रदेश के कटनी में स्वर्गीय कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाकर अपमान किया गया है। कटनी के चाका बाईपास पर स्थापित माधव राव सिंधिया की मूर्ति को अपमानजनक तरीके से हटाया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
मूर्ति के गले में रस्सी बांधकर हटाया

कांग्रेस ने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की मूर्ति (Madhavrao Scindia Statue) के गले में रस्सी डालकर उसे हटाया गया। जो कि एक आपत्तिजनक और अनादरपूर्ण काम किया है। कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था। आज उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया। ये बड़े ही दुर्भाग्य पूर्ण है। हम मांग करते हैं सह सम्मान उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए।

https://twitter.com/AnshuNSUI/status/1857410214171131977

क्या है पूरा मामला

दरअसल कटनी के चाका बाईपास पर माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia Statue Insult)की मूर्ति स्थापित थी। जिसे लमतारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल निर्माण के लिए हटाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मूर्ति को जेसीबी मशीन के माध्यम से गले में रस्सी लगाकर हटाया गया। जिसे असंवेदनशील तरीका माना जा रहा है। कांग्रेस के युवा अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने ट्विटर पर इसकी निंदा की है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS: भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे
Advertisment
ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर आना चाहिए

कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने माधव राव सिंधिया की मूर्ति के अपमान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सिंधिया को सड़क पर उतरना चाहिए और हम उनके साथ हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब माधव राव सिंधिया एक महान और राष्ट्रीय नेता रहे हैं और लोग उनका नाम सम्मान के साथ लेते हैं। उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री हैं और बीजेपी शासन काल में ऐसी घटना होना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते हेड कॉस्टेबल रंगे हाथ पकड़ाया: FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगे थे 4500 रुपए, सब इंस्पेक्टर का नाम आया सामने

NHAI के चार इंजीनियर सस्पेंड

publive-image

इस मामले में कार्रवाई करते हुए NHAI के चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को सस्पेंड किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कलेक्टर और NHAI के अधिकारी से माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को सम्मान सहित कहीं और स्थापित कराने की मांग की है।

Advertisment
katni news Madhavrao Scindia Statue माधवराव सिंधिया की मूर्ति katni Madhavrao Scindia statue katni bjp katni congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें