/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Madhvi-Raje-Scindia.webp)
Madhavi Raje Scindia: बीते करीब तीन महीने से बीमार चल रहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) आज इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन की खबर से ग्वालियर राजघराने में शोक छाया हुआ है।
राजघराने से राजमाता का साया उठ गया है। ऐसे में चलिए आज हम जानने की ​कोशिश करते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माघवी राजे सिंधिया से जुड़ी कुछ बातें। उनके निधन की खबर सुनकर राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
वे 70 साल की थीं। उन्होंने बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में 16 मई गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। माधवी राजे के निधन पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया।
नेपाल राजघराने से थीं माधवी राजे
आपको बता दें माधवी राजे सिंधिया ( Madhvi Raje Scindia ) का संबंध नेपाल राजघराने से है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे। शायद ही कम लोगों को पता हो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ शादी के पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Madhavi-Raje-Scindia-859x483.webp)
इस साल हुआ था माधवराव सिंधिया से विवाह
माधवी राजे सिंधिया की शादी साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ हुई थी। मराठी परंपरा के मुताबिक शादी के बाद उनका नाम बदलकर उनका नाम माधवी राजे सिंधिया रखा गया था।
महारानी से राजमाता तक क्यों बदला संबोधन
आपको बता दें पहले जब माधवी राजे की शादी माधवराव सिंधिया से हुई थी तो सब उन्हें महारानी कहकर संबोधित करते थे, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से सभी उन्हें राजमाता के नाम से संबोधित करने लगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/jyotiraditya-scindiya-with-madhvi-raje-839x559.webp)
माधवी राजे सिंधिया के दो बच्चे
माधवी राजे सिंधिया के दो बच्चे हैं। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनकी एक बेटी चित्रांगदा सिंह है। बेटी चित्रांगदा की शादी जम्मू कश्मीर में हुई है। जम्मू कश्मीर रियासत के तत्कालीन युवराज विक्रमादित्य सिंह से हुई थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/madhavrao-scindia-jyotiraditya-859x477.webp)
लंग्स में था इंफेक्शन
जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बीते महीने ज्यादा खराब हो गई थी। जब चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को अचानक दिल्ली जाना पड़ा था। मां माधवी राजे सिंधिया का जाना बेटे के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। कहा जा रहा है कि उन्हें लंबे समय से लंग्स में इंफेक्शन था। उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था।
सिंधिया परिवार ने जारी किया शोक संदेश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Madhvi-Raje-Scindia-Shok-patra.jpg)
तीन महीने से थीं बीमार
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया की 3 महीने पहले तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनके सारे आर्गन फेल हो गए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें