Advertisment

माधव टाइगर रिजर्व: सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघिन को किया रिलीज, अब हो गए 6 टाइगर

Madhav Tiger Reserve: शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघिन को रिलीज किया।

author-image
Rahul Garhwal
Madhav Tiger Reserve Female Tiger Release cm mohan yadav Jyotiraditya Scindia

हाइलाइट्स

  • माधव टाइगर रिजर्व में बाघिन
  • सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया रिलीज
  • विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद
Advertisment

Madhav Tiger Reserve: माधव नेशनल पार्क प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। 10 मार्च को माधव राव सिंधिया की 80वीं जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मिलकर 3 साल की बाघिन को टाइगर रिजर्व में छोड़ा। इस अवसर पर 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण भी किया गया, जिससे टाइगर रिजर्व की सुरक्षा मजबूत होगी। अब माधव टाइगर रिजर्व में 6 टाइगर हो गए हैं।

[caption id="attachment_774311" align="alignnone" width="594"]Madhav Tiger Reserve Female Tiger Release सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघिन को किया रिलीज[/caption]

माधव टाइगर रिजर्व में अब 6 बाघ

[caption id="attachment_774329" align="alignnone" width="594"]female tiger मादा टाइगर[/caption]

Advertisment

माधव टाइगर रिजर्व में पहले से 3 बाघ (2 मादा और 1 नर) थे। इनमें से एक मादा ने 2 शावकों को जन्म दिया था। अब नई बाघिन के आने के बाद रिजर्व में कुल 6 बाघ हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में एक और नर बाघ और छोड़ा जाएगा, जिससे कुल 7 टाइगर हो जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चलाई सफारी जीप

[caption id="attachment_774321" align="alignnone" width="668"]Jyotiraditya Scindia सफारी जीप चलाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया[/caption]

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद सफारी गाड़ी चलाई और 7 किलोमीटर दूर वॉच टावर तक पहुंचे। सफारी गाड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बैठे थे। इसके बाद बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। जैसे ही बाघिन पिंजरे से बाहर आई, उसने जोर से दहाड़ लगाई और जंगल में दौड़ पड़ी। इसके बाद सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरबीन से बाघिन को देखा।

Advertisment

[caption id="attachment_774320" align="alignnone" width="517"]Female Tiger Release दूरबीन से बाघिन को देखते हुए सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया[/caption]

सुरक्षा दीवार से सुरक्षित होगा टाइगर रिजर्व

[caption id="attachment_774325" align="alignnone" width="644"]Madhav Tiger Reserve logo माधव टाइगर रिजर्व का लोगो[/caption]

[caption id="attachment_774324" align="alignnone" width="644"]Madhav Tiger Reserve wall सुरक्षा दीवार का लोकार्पण[/caption]

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व के लोगो के अनावरण के साथ ही 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का भी लोकार्पण किया। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के पास है। इसलिए नागरिकों और वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा की दीवार बनाई गई है ताकि टाइगर रिजर्व के अंदर और बाहर की सुरक्षा पुख्ता की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मेडिकल टीचर्स को मिलेगा पे-प्रोटेक्शन: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

चंबल में बढ़ेगा बाघों का कुनबा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता की बात है कि माधव नेशनल पार्क को मध्यप्रदेश का नया टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। अब चंबल के क्षेत्र में भी बाघों का कुनबा बढ़ेगा। ये रिजर्व ना सिर्फ बाघों का नया घर बनेगा, बल्कि पूरा चंबल का गौरव बढ़ाएगा। यहां पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे जिससे विकास की नई संभावना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के घर और दफ्तर में IT की रेड

IT Raid Bhopal: मध्यप्रदेश के एक पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सौरभ के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Union Minister Jyotiraditya Scindia CM Mohan Yadav Madhav Tiger Reserve Madhav Tiger Reserve tigress release Madhav Tiger Reserve Female Tiger Release Madhav Tiger Reserve 6 tigers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें