शिवपुरी। Madhav National Park शिवपुरी में तीन बाघ छोड़े जाने थे। जिसमें गुरुवार को गायब हुई 1 बाघिन का अभी तक पता नहीं चला है। जिसके बाद बाकी दो बाघ शिवपुरी पहुंच गए हैं। आपको बता दें माधव राव सिंधिया की जयंती पर इन बाघों को छोड़ा जाना है। बीते 1996 के बाद एक बार फिर यहां बाघों की दहाड़ सुनाई देगी। यानि 27 साल बाद शिवपुरी में बाघों का कुनबा बढ़ेगा।
4 हैक्टेयर के बाड़े में रहेंगे बाघ — Madhav National Park
आपको बता दें जानकारी के मुताबिक इन तीनों बाघों के लिए 4 हैक्टेयर के बाड़े में रहने की व्यवस्था की गई है। जहां इन्हें प्राकृतिक वातावरण में रहने का मौका मिलेगा।
ऐसे होगा आज का कार्यक्रम — Madhav National Park
आपको बता दें सीएम का रोड शो शहर के दो बत्ती तिराहे से शुरू हो गा जो कोर्ट रोड व अस्पताल चौराहे से होता हुआ सभा स्थल पर पहुंचेगा। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क स्थित बलारपुर जंगल में बनाए गए तीन बाड़ों में तीन टाइगरों को छोडऩे आ रहे मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सडक़ मार्ग से न जाते हुए हेलीकॉप्टर से सीधे माधव नेशनल पार्क के बलारपुर जंगल पहुंंचेंगे।
ऐसा होगा कार्यक्रम — Madhav National Park
आपको बता दें शिवपुरी जिला मुख्यालय से 12 KM दूर है। इसे साल 1958 में नेशनल पार्क का दर्जा मिला। हालांकि शुरुआती दौर में 167 वर्ग किलोमीटर में फैला था। जिसके बाद इसका दायरा बढ़कर 375 वर्ग किलोमीटर तक हो गया। पार्क में प्रवेश के लिए दो एंट्री गेट हैं। जिसमें पहला गेट NH-25 पर, शिवपुरी से 5 KM दूर तथा दूसरा गेट NH-3 पर ग्वालियर की ओर 7 KM दूर है। गौरतलब है पार्क झीलों, जंगलों और घास के मैदानों से भरा है। नीलगाय, चिंकारा, चौसिंगा, हिरण, चीतल, सांभर और बार्किंग मृग हैं। तेंदुए, भेड़िए, सियार, लोमड़ी, जंगली कुत्ते, जंगली सूअर, अजगर भी पार्क में मौजूद हैं।
ऐसा होगा बाघों का बाड़ा — Madhav National Park
आपको बता दें आज यानि 10 मार्च को 3 टाइगर्स पन्ना टाइगर रिजर्व से तो तो यहां आ ही रहे हैं। बाघों के लिए 4 हजार हेक्टेयर का बाड़ा बनाया गया है। जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया है। बाड़े की ऊंचाई करीब 16 फीट है। जहां तीनों बाघों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए गए हैं। इतना ही नहीं बाड़ों में बाघों के लिए 6-6 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले सोसर भी लगाए गए हैं। एक महीने तक इनमें पानी भरकर टेस्टिंग की गई है। इनमें पानी भरने के लिए बाहर से ही पाइप का कनेक्शन दिया गया है।