Advertisment

'मैं चाय वाला हूं, मैं ही चाय...', मदन राठौड़ ने सुनाया PM मोदी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

author-image
Bansal news

'मैं चाय वाला हूं, मैं ही चाय...', मदन राठौड़ ने सुनाया PM मोदी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Advertisment

प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीके 75वें जन्मदिनपरराजस्थानबीजेपीप्रमुखमदनराठौड़नेभी एक दिलचस्पकहानीसाझाकी। "हमेंनरेंद्रमोदीके साथ रहनेकेकईअवसरमिले. जबराष्ट्रीयमहामंत्रीसंगठन थे, तबभीहमउनकेकार्यालय में गए थे. हमारेपालीकेकईव्यापारीहमारे साथ में थे. उनव्यापारियों को लेकर मैंजबनरेंद्रमोदीकेसामनेआया तो उन्होंने पूछा कि चायपियोगे क्या?" "हमारे साथ में पुष्पराजभंडारी थे, वेबड़ेचुलबुले थे. नरेंद्रमोदीकेसवालकेजवाब में उन्होंने कहदिया कि हांसाहबपियेंगे. उससमयकोईकर्मचारीनहीं था, तो नरेंद्रमोदीखुदउठे और पैंट्री में चलेगए. पैंट्री में जाकर वेखुदहीचाय बनाने लगे. मैंभागकरगया और कहा कि आप रहनेदीजिएमैंबनाता हूं. नरेंद्रमोदीनेकहा, "नहीं-नहीं, मैंचायवाला हूं और मैंहीचायपिलाऊंगा."

Advertisment
चैनल से जुड़ें