Advertisment

Jabalpur Raipur Intercity Train: मदनमहल से रायपुर के बीच चलेगी नई इंटरसिटी ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Madan Mahal Raipur Intercity Train: मदनमहल से रायपुर के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन रोजाना चलेगी। 6.40 घंटे में सफर पूरा होगा। वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों को मिलेगी राहत। अमरकंटक एक्सप्रेस का दबाव होगा कम।

author-image
Shashank Kumar
Madan Mahal Raipur Intercity Train

Madan Mahal Raipur Intercity Train

Jabalpur Raipur Intercity Train: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जबलपुर के मदनमहल स्टेशन से रायपुर के बीच अब एक नई इंटरसिटी ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन का शेड्यूल और रूट चार्ट जारी कर दिया है। यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे मदनमहल से रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं रायपुर से वापसी दोपहर 2.45 बजे होगी और यह रात 10.30 बजे मदनमहल पहुंचेगी। इस तरह यात्री मात्र 6 घंटे 40 मिनट में दोनों शहरों के बीच सफर पूरा कर सकेंगे।

Advertisment

अमरकंटक एक्सप्रेस पर वेटिंग का दबाव

[caption id="attachment_833866" align="alignnone" width="1051"]Amarkantak Express Amarkantak Express[/caption]

फिलहाल रायपुर-जबलपुर के बीच केवल अमरकंटक एक्सप्रेस ही चल रही है, जिसमें हर रोज लंबी वेटिंग की समस्या देखने को मिलती है। आने वाले दिनों में गर्मी की छुट्टियों के चलते यह दबाव और बढ़ गया है। 16 जून तक स्लीपर और एसी कोच में औसतन 50 से अधिक वेटिंग चल रही है। ऐसे में इंटरसिटी ट्रेन (Madan Mahal Raipur Intercity Train) के शुरू होने से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

रेलवे ने किया नया कोच संयोजन

नई इंटरसिटी ट्रेन में कुल 15 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी, 8 जनरल, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कोच शामिल हैं। एलएचबी कोच होने से यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगी। ट्रेन बालाघाट और गोंदिया जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे इन रूट पर भी यात्रियों को फायदा होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, भास्कर के बाद तीसरे दिन जवानों ने मार गिराए दो और नक्सली

ट्रैवल टाइम में होगी 2.20 घंटे की बचत

अमरकंटक एक्सप्रेस जहां जबलपुर से रायपुर तक लगभग 9 घंटे का समय लेती है, वहीं यह नई इंटरसिटी ट्रेन (Madan Mahal Raipur Intercity Train) केवल 6.40 घंटे में यह दूरी तय कर लेगी। इसका सीधा फायदा उन यात्रियों को होगा, जो डेली ट्रैवल या ऑफिस, मेडिकल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए इन शहरों के बीच सफर करते हैं। यह समय बचत उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

इस ट्रेन के शुरू होने से न केवल आम यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि जबलपुर और रायपुर के बीच व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को भी गति मिलेगी। यह रेल कनेक्टिविटी दोनों शहरों के बीच बेहतर आवागमन और आर्थिक संबंधों को सशक्त बनाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Durg Gutkha Factory Raid: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ से अधिक का माल जब्त, जांच जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

railway news Indian Railways News Madanmahal Raipur train intercity train timetable Jabalpur Raipur train Amarkantak Express waiting CG MP rail connectivity new train between Jabalpur Raipur Balaghat Gondia Train Route Madan Mahal Raipur Intercity Train Jabalpur Raipur Intercity Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें