Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, लेकिन माफिया के लोग जब्त किए गए कई वाहन छुड़ा ले गए। आपको बता दें कि पन्ना जिले की केन नदी के पानी को रोककर नदी में अवैध रूप से पुल बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है। हालांकि पन्ना में रेत घाटों के ठेके इस साल हुए हैं, लेकिन लिया किसी ने नहीं। नदी के दूसरी तरफ छतरपुर में ठेका एक कंपनी के नाम है। दबंग यहां घुसकर अवैध खनन करते हैं।
अस्थाई पुल बनाकर माफिया अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं
दरअसल, शुक्रवार, 17 मई को पन्ना में माफिया के सामने प्रशासन बेबस और लाचार दिखा. बता दें कि पन्ना और छतरपुर जिले (Panna and Chhatarpur Border) की सीमा से बहने वाली अजयगढ़ स्थित केन नदी (Ken River) में व्यापक तौर पर अवैध खनन किया जाता है. केन नदी के पानी के बहाव को रोककर और नदी के अंदर अवैध अस्थाई पुल बनाकर माफिया नदी की सीना छलनी कर अवैध रेत उत्खनन करते हैं.
5 LNT मशीन और 25 ट्रक और डंपर किए गए थे जब्त
अब तक पन्ना में रेत घाटों के ठेके किसी को अलॉट नहीं किए गए हैं और नदी के दूसरी ओर छतरपुर जिले में ठेका एक जानी-मानी कंपनी के नाम है, लेकिन दबंग नदी की मजधार को पार कर पन्ना की सीमा में घुस कर अवैध उत्खनन (Illegal Excavation) कर रहे हैं.
वहीं अवैध खनन की सूचना मिलने पर कल तड़के अजयगढ़ क्षेत्र के एसडीएम कुशल सिंह गौतम, अपने तहसीलदार, RI, पटवारी की लेकर दबिश देने पहुंचे थे, जहां अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीरा पुल के पास एसडीएम ने अवैध खनन होते पाया. जहां 6 एलएनटी मशीनों से पन्ना की सीमा में रेत का खनन हो रहा था.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi की नकल उतारती दिखीं Smriti Irani, बोलीं- हूं-हूं-हूं