Advertisment

Mosquito Control: बारिश में मच्छरों से हैं परेशान? तो घर में लगाएं ये पौधा, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी है फायदेमंद

Machar Bhagane Wala Plant: बारिश में मच्छरों से हैं परेशान? मरुआ का पौधा घर में लगाकर पाएं राहत। यह मच्छरों को दूर भगाता है और बच्चों के लिए भी फायदेमंद है। जानिए इसके उपयोग और फायदे।

author-image
anjali pandey
Mosquito Control: बारिश में मच्छरों से हैं परेशान? तो घर में लगाएं ये पौधा, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी है फायदेमंद

मानसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है, वहीं मच्छरों की भी फौज साथ ले आती है। जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। ऐसे में आप बाजार की केमिकल युक्त मॉस्किटो कॉइल और लिक्विड से बचने के लिए प्राकृतिक समाधान अपना सकते हैं।

Advertisment

जी हां एक पौधा ऐसा है जिसे घर में लगा लेने से मच्छर भूल कर भी नहीं आएंगे। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौनसा पौधा है? दरअसल, हम बात कर रहे हैं मरुआ (Marua) या मरजोरम की।

क्या है मरुआ?

publive-image

मरुआ को सुगंधित तुलसी या मरजोरम (Marjoram) भी कहा जाता है। ये एक औषधीय पौधा है। यह तुलसी और पुदीने की प्रजाति का होता है और इसकी सुगंध इतनी तेज होती है कि मच्छर व कीड़े-मकोड़े पास नहीं आते।

मच्छरों को भगाने में कैसे कारगर है मरुआ?

गृह विज्ञान विशेषज्ञ के अनुसार, मरुआ की गंध मच्छरों और अन्य कीट-पतंगों के लिए असहनीय होती है। इसे घर के किचन गार्डन, बालकनी या कमरे में गमले में लगाकर मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Advertisment

बच्चों के लिए है फायदेमंद

publive-image

अक्सर माता-पिता को चिंता रहती है कि कहीं बच्चा कोई जहरीला पौधा न खा ले। लेकिन मरुआ इसके उल्टा है इसकी पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती हैं। अगर बच्चा गलती से इसकी पत्तियां चबा भी ले, तो नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा।

मरुआ का उपयोग कैसे करें?

  • इसकी पत्तियों से चटनी बनाई जा सकती है
  • सलाद या सब्जी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं
  • सुखाकर हर्बल चाय में भी इस्तेमाल किया जाता है
  • नोट: मरुआ का सेवन सीमित मात्रा में करें क्योंकि इसकी गंध और स्वाद तीव्र होता है।

मरुआ को कैसे उगाएं?

Advertisment
घर के लिए पौधे मरुआ पौधा मच्छर भगाने वाला पौधा बच्चों के लिए फायदेमंद पौधा मॉस्किटो रिपेलेंट प्लांट बरसात में मच्छर से बचाव मरुआ के फायदे प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट Marua plant mosquito repellent plant plant safe for kids herbal mosquito solution mosquito control monsoon benefits of marua marjoram uses natural mosquito remedy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें