रायपुर। CG NEWS. मां दंतेश्वरी कॉरिडोर घोटाले को छत्तीसगढ़ (CG NEWS) सरकार बड़ा एक्शन लेने के मूड में है। कॉरिडोर घोटाले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सचिवालय से सारी फाइलों को मंगवा लिया गया है। इस बीच खुलासा हुआ है की कलेक्टर विनीत नंदवार 20 नहीं बल्कि 50 करोड़ के काम डीएमएफ से करवाए हैं। इसमें ज्यादातर कामों के लिए 10 फीसदी से ज्यादा का भुगतान किया गया है।
करवाया अधूरे कॉरिडोर का उद्घाटन
आचार संहिता लगने से पहले सीएम भूपेश बघेल (CG NEWS) ने अधूरे कॉरिडोर का उद्घटान किया। नदी के किनारे के काम जल संसाधन विभाग करता है, वहीं ठेके का काम पीडब्ल्यूडी को दिया जाता है। लेकिन कलेक्टर ने सभी काम आरईएस को दे दिए।
संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
30 फीसदी काम के लिए 9 करोड़ का भुगतान
डंकिनी नदी (CG NEWS) के किनारे रिटेनिंग वॉल के लिए दो टेंडर निकाले गए थे। अभी इस दीवार का 35 फीसदी काम ही पूरा हुआ है लेकिन ठेकेदार को 9 करोड़ 40 लाख का भुगतान किया गया।
संबंधित खबर:CG Covid News: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड मरीज मिले
तीन फेज में होना है निर्माण
पहला रिवर फ्रंट – इसके काम का निर्माण कृष्णा इंटरप्राइसेस को दिया है, इसमें 20 करोड़ के काम के टेंडर निकाले गए हैं। इसमें पहले टेंडर ऑनलाइन निकाले गए थे बाद में इसे मैनुएल कर कृष्णा इंटरप्राइजेज को दे दिया गया।
दूसरा मंदिर परिसर – मंदिर परिसर में 11 करोड़ के काम होने हैं। इसमें मंदिर परिसर में पूजन सामग्री बेचने वालों के लिए काम्प्लेक्स बनाने जैसे काम हैं।
तीसरा ज्योति कलश निर्माण – इसमें एक करोड़ का टेंडर जारी हुआ है जो बाद में 3.5 करोड़ का कर दिया गया उसके बाद नंदवार ने इसे 8 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दिला दी।
अब साय सरकार (CG NEWS) इस पूरे मामले में एक्शन लेने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: रात के तापमान में हुआ इजाफा, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
IND vs SA 1st Test Day 2: एल्गर का शतक, साउथ अफ्रीका के 5 विकेट पर 256 रन