Advertisment

Dhar News:  धार में MA की छात्रा का अपहरण, PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक

Dhar News:  धार में MA की छात्रा का अपहरण, दिन-दहाड़े बिना नंबर प्लेट की कार से PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक

author-image
Bansal news
Dhar News:  धार में MA की छात्रा का अपहरण, PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में MA की छात्रा को अपहरण करने का मामला सामने आया है। कुछ युवक MA की छात्रा को कार में जबरदस्ती में बैठाकर ले गए।

Advertisment

बिना नंबर प्लेट की कार से दिन-दहाड़े छात्रा का अपहरण हो गया। आस-पास के थानों में इस मामले की जानकारी दी भी दी गई। इस के बावजूद देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस तलाश में जुटी है।

इस वारदात को इंदौर नाका (Dhar News) स्थित PG कॉलेज के सामने अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद अपनी 2 सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान कार से आए 5-6 युवक कार का गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया।

सहेलियों ने अपनी सहेली को बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन युवकों ने उन्हें धक्का देकर गाड़ी का गेट बंदकर उसे तेजी से दौड़ा दिया।

Advertisment

धार जिले के करोंदिया गांव की रहने वाली ललिता बुंदेला MA की छात्रा है। जो MA थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने धार आई थी।

संबंधित खबर: MP New Motor Vehicle Act: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना,लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट

सहेली ने कहा- युवकों के चेहरे खुले थे, किसी को नहीं पहचानते

MA की छात्रा ललिता की सहेली रोशनी कनेल ने बताया, कि 'पेपर खत्म होने के बाद हम तीनों अपनी दोस्त के साथ में जा रहे थे। इसी दौरान एक कार आई।

Advertisment

कार में बैठे युवकों ने कार का गेट खोला और ललिता को उठाकर ले कार को तेजी से दौड़ाकर भाग गए।

हमने उस कार का जयपुरा तक पीछा भी किया लेकिन वह तेजी से निकल भाग निकले।

हालांकि युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन हम उनमें से किसी को नहीं पहचानते। युवकों की गाड़ी इंदौर (Dhar News) नाके की तरफ से आई थी। ललिता को लेकर वे वापस इंदौर की तरफ ही भागे थे।

संबंधित खबर: Motor Vehicle Act News: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर खुद आकर हाईकोर्ट को बताएंगे, क्यों हर बाइक चालक के सिर पर नहीं है हेलमेट! 

Advertisment

कार पर नंबर प्लेट नहीं थी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही नौगांव चौकी प्रभारी सविता चौधरी और CSP रविंद्र वास्कले मौके पर पहुंचे।

CSP वास्कले ने ललिता की सहेलियों के बयान लेने के बाद पुलिस टीम को CCTV कैमरे खंगालने के निर्देश दिए।

साथ ही पीथमपुर और बेटमा थाना पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई। वहीं साइबर क्राइम पुलिस की टीम ललिता के फोन की लोकेशन पता करने में जुटी हुई है।

SP मनोज कुमार सिंह, ASP डॉ. इंद्रजीत बालकवार भी पुलिस चौकी पर पहुंचे। कार की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने के कारण अब तक कार की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में रात को देर से FIR दर्ज नहीं की गई थी। (Dhar News)

ये भी पढ़ें: 

Train Cancel: विंध्याचल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देंखे पूरी लिस्ट

Shri Ram Homecoming: श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की भक्तों से अपील, शार्ट वीडियो बनाकर अयोध्या पहुंचाऐं अपनी भावनाएं

Mohan Yadav Cabinet Meeting: MP मोहन कैबिनेट के फैसलेः 5 नए मेडिकल कॉलेज में सीधी भर्ती को हरी झंडी, पिछड़े जिलों में सड़कों-पुलों के लिए 900 करोड़ मंजूर

MP Nursing College Fraud: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI ने पेश की 308 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई 23 जनवरी को

Raipur Water Supply: रायपुर में आज और कल नहीं होगी पानी की सप्लाई! परेशानी से बचने के लिए ये हैं विकल्प

hindi news Bansal News MP news dhar news ma student kidnapped
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें