/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dhar-News-2-2.jpg)
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में MA की छात्रा को अपहरण करने का मामला सामने आया है। कुछ युवक MA की छात्रा को कार में जबरदस्ती में बैठाकर ले गए।
बिना नंबर प्लेट की कार से दिन-दहाड़े छात्रा का अपहरण हो गया। आस-पास के थानों में इस मामले की जानकारी दी भी दी गई। इस के बावजूद देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस तलाश में जुटी है।
इस वारदात को इंदौर नाका (Dhar News) स्थित PG कॉलेज के सामने अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद अपनी 2 सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान कार से आए 5-6 युवक कार का गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया।
सहेलियों ने अपनी सहेली को बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन युवकों ने उन्हें धक्का देकर गाड़ी का गेट बंदकर उसे तेजी से दौड़ा दिया।
धार जिले के करोंदिया गांव की रहने वाली ललिता बुंदेला MA की छात्रा है। जो MA थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने धार आई थी।
संबंधित खबर: MP New Motor Vehicle Act: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना,लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट
सहेली ने कहा- युवकों के चेहरे खुले थे, किसी को नहीं पहचानते
MA की छात्रा ललिता की सहेली रोशनी कनेल ने बताया, कि 'पेपर खत्म होने के बाद हम तीनों अपनी दोस्त के साथ में जा रहे थे। इसी दौरान एक कार आई।
कार में बैठे युवकों ने कार का गेट खोला और ललिता को उठाकर ले कार को तेजी से दौड़ाकर भाग गए।
हमने उस कार का जयपुरा तक पीछा भी किया लेकिन वह तेजी से निकल भाग निकले।
हालांकि युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन हम उनमें से किसी को नहीं पहचानते। युवकों की गाड़ी इंदौर (Dhar News) नाके की तरफ से आई थी। ललिता को लेकर वे वापस इंदौर की तरफ ही भागे थे।
संबंधित खबर: Motor Vehicle Act News: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर खुद आकर हाईकोर्ट को बताएंगे, क्यों हर बाइक चालक के सिर पर नहीं है हेलमेट!
कार पर नंबर प्लेट नहीं थी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही नौगांव चौकी प्रभारी सविता चौधरी और CSP रविंद्र वास्कले मौके पर पहुंचे।
CSP वास्कले ने ललिता की सहेलियों के बयान लेने के बाद पुलिस टीम को CCTV कैमरे खंगालने के निर्देश दिए।
साथ ही पीथमपुर और बेटमा थाना पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई। वहीं साइबर क्राइम पुलिस की टीम ललिता के फोन की लोकेशन पता करने में जुटी हुई है।
SP मनोज कुमार सिंह, ASP डॉ. इंद्रजीत बालकवार भी पुलिस चौकी पर पहुंचे। कार की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने के कारण अब तक कार की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में रात को देर से FIR दर्ज नहीं की गई थी। (Dhar News)
ये भी पढ़ें:
Train Cancel: विंध्याचल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देंखे पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें