Advertisment

सरगुजा में शुरू होने के तीसरे दिन ही हवाई सेवा प्रभावित: एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सका विमान, यात्रियों को लेकर लौटा वापस

Darima Airport: सरगुजा में शुरू होने के तीसरे दिन ही हवाई सेवा प्रभावित, एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सका विमान, यात्रियों को लेकर लौटा वापस

author-image
Harsh Verma
Darima-Airport

Darima Airport: सरगुजा में हवाई सेवा के शुरू होने के तीसरे दिन ही खराब मौसम के कारण यह प्रभावित हो गई। शनिवार को रायपुर से यात्रियों को लेकर आया विमान दरिमा एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण लैंड नहीं कर सका।

Advertisment

इसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाईबिग कंपनी अपनी निर्धारित हवाई सेवाओं का समय पर संचालन नहीं कर पा रही है।

हवाई सेवा के शुरू होने के बाद लोगों में खासा उत्साह

19 दिसंबर को सरगुजा के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, और फ्लाईबिग कंपनी ने रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच 19 सीटर विमान का संचालन शुरू किया। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी। हवाई सेवा के शुरू होने के बाद लोगों में खासा उत्साह है और रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए बुकिंग पूरी हो रही है।

बादल और धुंध के कारण विमान लैंड नहीं कर सका

दरिमा के आसपास पहाड़ घिरे रहे बादलों से

शनिवार को फ्लाईबिग कंपनी का विमान रायपुर से यात्रियों को लेकर दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरा और लगभग 2:30 बजे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचा। उस दिन अंबिकापुर और मैनपाट क्षेत्रों में बादल और धुंध के कारण विमान लैंड नहीं कर सका।

Advertisment

विमान ने तीन बार चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता तीन किलोमीटर से कम होने के कारण सुरक्षा कारणों से उसे लैंड नहीं कराया गया। अंततः विमान को वापस लौटना पड़ा, जिससे रायपुर और बिलासपुर के यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

उड़ान के समय में कई घंटे की देरी हो रही

दरिमा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि उस दिन हल्की बूंदाबांदी और बादल थे, जिसके कारण दृश्यता 2.5 से 3 किलोमीटर तक ही थी, जबकि विमान को लैंड करने के लिए कम से कम 5 किलोमीटर की दृश्यता आवश्यक होती है। इस वजह से विमान को वापस मोड़ने का निर्णय लिया गया।

सरगुजा में शुरू की गई हवाई सेवा का संचालन फ्लाईबिग कंपनी निर्धारित समय पर नहीं कर पा रही है। उड़ान समय में कई घंटे की देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

Advertisment

यह भी पढें: अनवर ढेबर के रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर छापेमारी: ED ने जब्त किए कई दस्तावेज, शराब घोटाला मामले में जेल में हैं ढेबर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें