Advertisment

M. Venkaiah Naidu: बच्चों में मोबाइल फोन की लत के खिलाफ जागरूकता की जरूरत, उपराष्ट्रपति ने किया आह्वान

M. Venkaiah Naidu: बच्चों में मोबाइल फोन की लत के खिलाफ जागरूकता की जरूरत, उपराष्ट्रपति ने किया आह्वान M. Venkaiah Naidu: There is a need for awareness against mobile phone addiction among children, the Vice President calls

author-image
Bansal News
सावधान! ऑनलाइन क्लास की जगह बच्चे खेल रहे हैं गेम, जानिए इसपर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ईटानगर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मोबाइल फोन जैसे डिजिटल उपकरणों की लत से बचने की जरूरत के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने ईटानगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बच्चों और युवाओं को इंटरनेट पर अत्यधिक निर्भरता के प्रति सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह रचनात्मकता और मौलिक सोच को खत्म कर देगा।

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश के लेखकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए नायडू ने उनसे आगे आकर युवाओं को लैंगिक भेदभाव और मादक पदार्थों की लत जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों के बारे में शिक्षित करने का भी अनुरोध किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा, '' उन्हें (बच्चों और युवाओं को) जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों और प्राकृतिक व जल निकायों की रक्षा करने की आवश्यकता से अवगत कराया जाना चाहिए।'' उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 ने शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व की सीख दी है। उन्होंने राज्य सरकार को कबड्डी जैसे खेलों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी।

arunachal pradesh Indian arrives M Venkaiah Naidu Vice President Itanagar Naidu Bamboo J N State Museum Kabaddi Khamtis m venkaiah naidu fed three-day visit Wanchos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें