Advertisment

Luv You Shankar: 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म, कैरेक्टर के लिए इस एक्टर ने बढ़ाया 10 किलो वजन

अब भोलेनाथ के भक्तों के लिए एक और फिल्म लव यू शंकर आने वाली है। जिसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी और संजय मिश्रा बतौर लीड भूमिका निभाते नजर आएगें।

author-image
Bansal News
Luv You Shankar: 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म, कैरेक्टर के लिए इस एक्टर ने बढ़ाया 10 किलो वजन

Luv You Shankar: इन दिनों जहां पर सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में हर कोई रमा है वहीं पर ओएमजी 2 के बाद अब भोलेनाथ के भक्तों के लिए एक और फिल्म लव यू शंकर आने वाली है। जिसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी और संजय मिश्रा बतौर लीड भूमिका निभाते नजर आएगें, वहीं फिल्म की कहानी माय फ्रेंड गणेशा की तरह है। बता दें, यह फिल्म 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

Advertisment

पुनर्जन्म पर बेस्ड है फिल्म

आपको बताते चलें, इस फिल्म की कहानी जहां पर एक छोटे बच्चे और भगवान शंकर के बीच आधारित है वहीं पर इस फिल्म में पुनर्जन्म का रहस्य नजर आएगा। इसके अलावा फिल्म में शंकर के रोल में श्रेयस और बच्चे के रोल में मान गांधी हैं नजर आएगें, फिल्म में दिखाया जाएगा कि, बच्चा लंदन से बनारस आता है यहां पर उसे अपनी जिंदगी में कैसे महादेव मिलते है और साथ ही चीजें कैसे सही होती है यह दिखाया गया है।

श्रेयस की एंट्री से सब एक्टर हुए एड

इस फिल्म का निर्माण रोहन दीप सिंह और निर्देशन राजीव एस रुइया ने किया है। फिल्म में ड्रामा और कॉमेडी के साथ-साथ हैवी एनिमेशन वर्क नजर आएगा। इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर कहते  है फिल्म की स्टार कास्ट में जितने भी एक्टर्स हैं ये सभी कहानी की शुरुआत से ही राइटर-डायरेक्टर के ध्यान में थे। राइटर ने श्रेयस तलपड़े को ध्यान में रखकर ही यह कहानी लिखी थी। इसके बाद सभी कैरेक्टर्स एड हो गए।

फिल्म के लिए श्रेयस ने जहां पर नॉर्मल पंडित का किरदार निभाने के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया उतना ही वे एक्सट्रा डाइट लेते रहे।

Advertisment

माय फ्रेंड गणेशा की तरह है फिल्म

इसे लेकर डायरेक्टर ने कहते है यह फिल्म हमारी पिछली फिल्म माय फ्रेंड गणेशा’ की तरह होगी। इसमें बच्चों को भगवान शंकर बाल रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म को देखकर बच्चों के मन से सांप का डर निकल जाएगा। हमने इसमें एक नाग के पॉजिटिव कैरेक्टर को भी दिखाया है।

फिल्म को लेकर डायरेक्टर कहते है, इसकी ज्यादातर शूटिंग बनारस में 30 दिनों में हुई, जबकि एनिमेशन का पार्ट मुंबई में 7-8 दिनों में शूट हुआ। इसके अलावा लंदन में कुछ दिन शूट किया। हम इस फिल्म को कुल चार भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़) में 700 से 800 सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। बताया जाता है इस फिल्म में बच्चे के किरदार के लिए 130 बच्चों में से मन गांधी का सिलेक्शन हुआ था।

ये भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Advertisment
Sanjay Mishra shreyas Shreyas Talpade Sanjay tanishaa mukerji
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें